Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
अपराधब्रेकिंग न्यूज़

भिवंडी के खदान में तैरने गए दो युवकों की डूबने से मृत्यु 

भिवंडी  [ एम हुसेन ] मित्रों के साथ वृक्षारोपण कर खदान में तैरने गए दो युवकों की डूबने से मृत्यु हो गयी है । उक्त घटना भिवंडी तालुुुुका के पोगांव में बुधवार की शाम हुई है। सूचना मिलते ही अग्निशमन दल तुरंत घटना स्थल पर पहुंचकर युवकों की तलाश शुरू किया लेकिन   अंधेरा होने के कारणकाम रोककर गुरुवार को पुनः तलाश करने पर दोनों युवकों की लाश मिली ।
        पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहम्मद यासिम मोहम्मद ईस्लाम शेख [15 ] निवासी.शांतीनगर व मोहम्मद इम्रान वकिल अहमद खान [18 ]  निवासी.गायत्री नगर की खदान में डूबने  मृत्यु हुई है। दोनों अपने मित्रों के साथ म्हस्करपाडा ,पोगांव स्थित खुली जगह पर नीम का वृक्ष लगाने के लिए गए हुए थे ,परंतु उस समय 8 मित्रों ने वहा एक खदान के तालाब में तैरने का निर्णय लिया और सभी पानी में तैरने के लिए उतर गए। यासीम व इम्रान यह दोनों पानी में तैरने के लिए कूद गए लेकिन पानी की गहराई का अंदाज न होने के कारण वे डूबने लगे। दोनों को पानी में डूबता देखकर इनके मित्रों ने चीखकर आसपास के नागरिकों सेबचाने की गुहार लगाया। नागरिको ने अग्निशमन दल सहित पुलिस को घटना की जानकारी दी । सूचना मिलते ही घटनास्थल पर तालुका पुलिस व अग्निशमन दल दोनो डूबे युवकों की तलाश करने का प्रयत्न किया परंतु अँधेरा होने के कारण तलाश कार्य रोकना पड़ा। गुरुवार को सुबह 7 बजे से तलाश कार्य शुरु करने के बाद इम्रान व यासीम दोनों युवकों की लाश मिली।

संबंधित पोस्ट

बैंक ऑफ बड़ौदा ने स्वच्छता पखवाड़ा 2023 मनाया

Aman Samachar

ठाणे से दस हजार कार्यकर्ता वज्रमूठ सभा में होंगे शामिल – आनंद परांजपे

Aman Samachar

नागरिकों की पानी समस्या के लिए टैंकर माफिया को लाभ पहुचाने का काम कर रही मनपा – विधायक केलकर

Aman Samachar

राज्यव्यापी जनजागरण अभियान शुरू करने के लिए राकांपा का ओबीसी सम्मेलन रविवार को ठाणे में 

Aman Samachar

प्रदेश कांग्रेस का मो. तारिक फारुकी को महासचिव बनाने पर समर्थकों में ख़ुशी 

Aman Samachar

निमोनिया से होने वाली शिशु मृत्यु रोकने के लिए सांस अभियान

Aman Samachar
error: Content is protected !!