Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण अपने आपको अधिक सक्षम बनाए – एकनाथ शिंदे 

ठाणे [ युनिस खान  ] महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण ने अपने आपको अधिक सक्षम करना चाहिए इस आशय का सुझाव नगर विकास मंत्री एकनाथ शिंदे ने दिया है। वे जल आपूर्ति और ड्रेनेज विभाग के अधीन आ रहे महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण की  ऑनलाइन वीसी वार्षिक सर्वसाधारण बैठक में पोल रहे थे।
बैठक को संबोधित करते हुए नगर विकास मंत्री शिंदे ने कहा कि महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के पास राज्य में कई महत्वपूर्ण कार्य शुरू है। उन्हें पूरे करने के लिए प्रक्रिया को अधिक गति देने की आवश्यकता है। राज्य के विकास का एक महत्वपूर्ण अंग होने की वजह से इस प्राधिकरण को काम में तेजी लाने की आवश्यकता हैi प्राधिकरण के काम को पूरा करने के लिए विशेषज्ञों की सहायता ले। एमएसआरडीसी की तर्ज पर इस विभाग में रिक्त पदों को तुरंत भरने की आवश्यकता भी उन्होंने व्यक्त की है। अगर दिए गए कार्य को प्राधिकरण समय से पूरा करने का भरोसा दिलाये तो स्थानीय निकाय उसे अधिक काम देंगी। मंत्री के निर्देशानुसार कई प्रोजेक्ट मॅनेजमेंट कंपनियों के सहयोग से काम जारी रखने का निश्चय प्राधिकरण ने किया है यह बात विभाग के अधिकारियोंने बैठक में कही है। उसके लिए टाटा कन्सल्टन्सी, शहा कन्सल्टन्सी, प्राइमो कन्सल्टन्सी, पुराणिक व्हेचर्स, एमएसपी इंटरनॅशनल जैसे प्रतिष्ठित कंपनियों की मदद लेने की बात अधिकारियोंने स्पष्ट किया है।
इस बैठक में जल आपूर्ति मंत्री गुलाबराव पाटिल, विभाग के राज्य मंत्री संजय बनसोडे, शहरी विकास राज्य मंत्री प्राजक्त तनपुरे, जल आपूर्ति और स्वच्छता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सचिव संजय चहांदे, महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के सदस्य सचिव किशोर राजे निंबाळकर, शहरी विकास विभाग के सचिव महेश पाठक और संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

संबंधित पोस्ट

कोरोना संबंधी समय सीमा का उलंघन करने वाले 7 रेस्टोरेंट एंड बार वसूले साढ़े तीन लाख रुपये दंड

Aman Samachar

शरद पवार के घर हुए हमले के विरोध में महात्मा गांधी के पुतले के समक्ष राकांपा ने किया मौन प्रदर्शन  

Aman Samachar

अनलिमिटेड नेटपैक के लिए विद्यार्थियों के बैंक खाते में मनपा जमा करेगी एक हजार रूपये 

Aman Samachar

तीन वर्षीय बच्चे का अपहरण करने वाली माँ बेटी को गिरफ्तार कर बच्चे को कराया मुक्त 

Aman Samachar

एमएसएमई को बाजार तक पहुंच बनाने की सुविधा देने के लिए सिडबी ने ओएनडीसी में ली हिस्सेदारी 

Aman Samachar

सोसायटियों के 18 वर्ष से ऊपर के सभी नागरिकों को शीघ्र वैक्सीन उपलब्ध कराने का प्रयास – संजय केलकर 

Aman Samachar
error: Content is protected !!