ठाणे [ युनिस खान ] कोरोना संक्रमण को रोकने के जिला प्रशासन के प्रयासों में आर्थिक सहयोग करने के लिए जिला परिषद् के लोक निर्माण व आरोग्य समिति सभापति कुंदन पाटील आगे आये हैं। उन्होंने जिलाधिकार राजेश नार्वेकर को पत्र देकर अपना मानधन व सभी भत्ता कोरोना मरीजों के लिए खर्च करने की स्वीकृति दी है।
भिवंडी तहसील के पूर्णा गट से ठाणे जिला परिषद् सदस्य व लोक निर्माण व आरोग्य सभापति पाटील ने कहा है कि आज कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव को रोकने की अत्यंत आवश्यकता है। कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है इसके बावजुद बढ़ते मरीजों की उपचार सेवा कम पड़ रही है। कोरोना मरीजों की मदद व कोरोना प्रभावित लोगों की मदद के लिए अनेक दानवीर आगे आये है। उन्होंने कहा की आरोग्य सभापति होने के नाते हमने ग्रामीण इलाके के अनेक प्राथमिक आरोग्य केन्द्रों का दौरा कर वहां की सुविधाओं व समस्याओं का निरिक्षण किया है। ग्रामीण इलाके में नया उपक्रम शुरू कर लड़की के जन्म का स्वागत करने के लिए दापोड़े ग्रामपंचायत क्षेत्र जन्मी कन्या के पिता के नाम तुलशीरत्न योजना शुरू किया है। कोरोना काल में जरूरतमंद लोगों की मदद किया जाना चाहिए। इसी भावना से प्रेरित होकर हमने अपना मानधन व भत्ता कोरोना मरीजों की मदद के लिए देने का निर्णय लिया है। इस आशय का पत्र जिलाधिकारी नार्वेकर को दिया है जिससे मेरा मानधन व भत्ता खर्च किया जा सके।