ठाणे [ युनिस खान ] बगैर लाईसेंस निवासी जगह में जानवर की मांस का व्यवसाय करने वाले दो लोगों को पुलिस गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 15 जानवरों की मुंडी समेत1900 किलो मांस जब्त किया है। जिसकी कीमत करीब 4 लाख 56 हजार रूपये है। मांस का अवैध कारोबार करने वाले भाजपा से जुड़े बताये जा रहे हैं। मुंब्रा की साहिल सैफ बिल्डिंग की ताल मंजिल के गाला नंबर 3 अनधिकृत रूप से जानवर काट कर विक्री के लिए मांस रखे जाने की जानकारी पुलिस को मिली थी। जिसके आधार पर छापा मारकर पुलिस ने सिकंदर मुमताज अहमद खान [ 42 ] और मोहम्मद आसिफ अकरम कुरैशी [ 28] को पुलिस ने कब्जे न ले लिया। पूंछतांछ के दौरान उनके पास आवश्यक कागजाद नहीं मिलने पर उनके खिलाफ भादवि की धारा 429 ,34 व पशु संरक्षण अधिनियम 1976 की धारा 5 , 9 , 11 और मनपा अधिनियम 1949 की धारा 331 ,335 , 336 के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मांस विक्री का व्यवसाय खान का है और कुरैशी उसमें काम करता है। मुंब्रा पुलिस के वरिष्ठ निरीक्षक मधुकर कड ने बताया है कि बगैर किसी लायसेंस के कतलखाना चलाकर मांस की विक्री करने की जानकारी मिलने पर हमने कार्रवाई की है। इस तरह के अनधिकृत कतलखाने के खिलाफ आगे भी कार्रवाई शुरू रहेगी है। मुंब्रा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।