Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

डेढ़ हजार रूपये की सरकारी मदद लिए 22 मई से रिक्शा चालकों का आन लाईन पंजीकरण शुरू 

मुंबई  [ युनिस खान ]  कोरोना काल में ऑटो रिक्शा चालकों को राज्य सरकार से मिलने वाली 1500 रूपये की आर्थिक सहायता राशि के लिए 22 मई से आन लाईन पंजीकरण शुरू किया जाएगा। इस आशय की जानकारी देते हुए प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ने बताया है कि आर्थिक सहायता लेने के लिए बैंक खाते से आधार लिंक कराना आवश्यक है।
                  कोरोना संक्रमण रोकने के लिए कडा प्रतिबन्ध लगाते समय मजदूरों व ऑटो रिक्शा चालकों जैसे घटकों को आर्थिक मदद के लिए सरकार ने आर्थिक पॅकेज की घोषणा किया था। 19 मई को उप मुख्यमंत्री अजीत पवार की अध्यक्षता में हुई बैठक आवश्यक निधि उपलब्ध कराने लिए आन लाईन पंजीकरण कराने की घोषणा की गयी है।  जिसमें कहा गया है कि ऑटो रिक्शा चालकों को कोई प्रमाणपत्र न जमा कर केवल आन लाईन प्रणाली में उनके वाहन क्रमांक , लाइसेंस क्रमांक व आधार क्रमांक दर्ज करना है। उक्त जानकारी कम्प्यूटरीकृत प्रणाली से प्रमाणित की जायेगी। यह कार्यप्रणाली आयसीआयसीआय बैंक के माध्यम से विकसित की गयी है जिसकी जांच अंतिम चरण में है। 22 मई 2021 से ऑटो रिक्शा चालकों के आन लाईन आवेदन करने की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। राज्य के सभी जिले के रिक्शा संगठनों के प्रतिनिधियों के लिए 21 मई को आवेदन प्रक्रिया की प्रस्तुतीकरण की जायेगी। इसके लिए शासन की ओर संपूर्ण निधि उपलब्ध कराई गयी है। जिन रिक्शा चालकों ने बैंक खाते को आधार  लिंक कराया है उनके बैंक खाते राशि जमा करायी जायेगी। इस आशय की जानकारी परिवहन आयुक्त कार्यालय की ओर से दी गयी है।

संबंधित पोस्ट

कशेली गाँव में खुदाई में मिली दो ब्रिटिश कालीन तोप , और चार तोप जमीन में होने की आशंका

Aman Samachar

अंबा महोत्सव का आयोजन न कर सीधे ग्राहकों के द्वार आम की आन लाईन विक्री – संजय केलकर 

Aman Samachar

रविवार से किसानों की उपज सीधे ग्राहकों तक पहुँचाने के लिए साप्ताहिक बाजार शुरू 

Aman Samachar

यातायात के लिए कलवा खाड़ी पर बने तीसरे पुल को खोला जाय – डा जितेन्द्र आव्हाड  

Aman Samachar

मुंबई में बिजली की कमी दूर करने के तरीके तलाशने की जरुरत – निनाद पितले

Aman Samachar

बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने आजादी का अमृत महोत्सव-आइकॉनिक वीक मनाया

Aman Samachar
error: Content is protected !!