Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन

पहली बार उदय सिंघानिया और परी सिंह हिन्दी फिल्म प्रेम तंत्र में दिखेंगे एक साथ

वाराणसी [ अमन न्यूज नेटवर्क ] भोजपुरी जगत के नवोदित उभरते हुये सितारे उदय सिंघानिया और परी सिंह अब हिन्दी फिल्म में अभिनय का जलवा बिखेरते नजर आयेंगे। अब तक उदय सिंघानिया भोजपुरी फिल्म यूपी 64, पश्चाताप,हत्यारा आदि कर चुके हैं।इसके साथ ही मॉडलिंग भी कर चुके हैं।वहीं परी सिंह भी भोजपुरी फिल्म एक दीवाना बारह हसीना आदि कर चुकी हैं और साथ ही मॉडलिंग भी करती हैं।
         उदय सिंघानिया और परी सिंह ने भोजपुरी फिल्म में कभी एक साथ काम नहीं किया।लेकिन अब पहली बार हिन्दी फिल्म प्रेम तंत्र में दोनों एक साथ अभिनय करते दिखेंगे।इस फिल्म की कहानी बहुत ही अलग और सबसे खास हैं।यह फिल्म सिर्फ दो किरदार पर ही आधारित हैं।निर्माताओं द्वारा दावा किया जा रहा हैं कि आज तक ऐसी फिल्म कभी बनी ही नहीं हैं।इस फिल्म में एक जीव,एक नौकर,एक मार्केट,एक दुकान यानी कुछ भी नहीं दिखेंगा सिर्फ हीरो और हीरोइन।एक शब्द में कहा जाएं तो यह रिकॉर्ड बनाने वाली फिल्म सबित होगी।इस फिल्म से लोगो को एक संदेश देने का भी प्रयास किया गया हैं।इस फिल्म की कहानी की बात करे तो यह दो नवविवाहित जोड़ा अपने खुशी की जिंदगी से कैसे दुःखी की जिंदगी में चले जाते हैं पता भी नहीं चल पता हैं।
             यह फिल्म देखने के बाद लोगो को एक अलग अनुभव मिलेगा।यह दावा कर रहे हैं फिल्म के निर्देशक अशोक कुमार पाठक।जिन्होंने अपने निर्देशन में कई भोजपुरी फिल्मों का निर्माण किया हैं।ऐसा लग रहा हैं कि आने वाले समय में  अशोक कुमार पाठक सर्वश्रेष्ठ निर्देशको में से एक होंगे।इस फिल्म में उदय सिंघानिया और परी सिंह की जोड़ी भी लोगों को काफि पसंद आयेगी।दोनों का कहना हैं कि यह फिल्म हम लोगों के लिए भाग्यशाली साबीत होगी।कारण यह फिल्म लगातार 40 घंटे शूट की गई हैं। समय की कमी के कारण यह फिल्म 7 दिन में ही पूरी की गई हैं।फिल्म को वारणसी में फिल्माया गया हैं।तो दर्शकों को बेहतरीन दृश्यों का अनुभव भी मिलेगा।यह फिल्म करने के बाद उदय सिंघानिया और परी सिंह को कई फिल्मों को करने का ऑफर भी मिला हैं।उदय सिंघानिया और परी सिंह का कहना हैं उनकी फिल्म प्रेम तंत्र दिल को छु लेनी वाली फिल्म होगी।उदय सिंघानिया और परी सिंह इस फिल्म से बहुत ही उत्साहित हैं।बताया जा रहा हैं कि कई फिल्मों में एक साथ अब उदय सिंघानिया और परी सिंह एक साथ नजर आएंगे।

संबंधित पोस्ट

ग्रामीण छात्रों के बीच आधुनिक तकनीक के बारे में जनजागरूकता अभियान

Aman Samachar

मेरे हमसफर का पोस्ट प्रोडक्शन अंतिम दौर में

Aman Samachar

बिजली गुल की समस्या को लेकर राकांपा ने लगाया कार्यालय पर ताला 

Aman Samachar

यूक्रेन में फंसी छात्रा को जल्द ही भारत लाने का केन्द्रीय राज्य मंत्री ने दिया भरोसा

Aman Samachar

बाहर से आने वाले यात्रियों व मजदूरों की रात में एंटीजन टेस्ट के लिए रेलवे स्टेशन पर नेतात किए तीन दस्ते 

Aman Samachar

पीएनबी को मिला “राजभाषा कीर्ति” पुरस्कार

Aman Samachar
error: Content is protected !!