Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

 पेट्रोल, डीजल दर वृद्धि के विरोध में सपा ने आन्दोलन कर प्रांतअधिकारी को दिया ज्ञापन

 भिवंडी [ एम हुसेन ] समाजवादी पार्टी के पूर्व विधानसभा के विधायक रईस कासम शेख के नेतृत्व में और प्रमुख महासचिव रियाज आज़मी , के  मार्गदर्शन में पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे। उक्त सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता जकातनाका स्थित तहसीलदार कार्यालय के सामने एकत्रित हुए और वहां से विधायक रईस कासम शेख के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रांत कार्यालय पहुंचे ।
                  विधायक रईस कासम शेख ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव से पहले देश वासियों से अपने चुनावी भाषणों मे महंगाई , बेरोजगारी खत्म करने सहित पेट्रोल डीजल की कीमतों को कम करने के लिए वादा किया था परंतु  यह तो किए नहीं ।बल्कि इसकी उपेक्षा केंद्र की मोदी सरकार के कार्यकाल में आसमान छूती  महंगाई  व बढती  बेरोजगारी के साथ साथ पेट्रोल व डीजल की कीमत  दिनोंदिन बढ़ती जा रही है जो कि  पेट्रोल का दाम प्रति लीटर100 रूपये के पार हो चुका है ।जिसकारण देश की जनता आर्थिक रूप से टूट चुकी है और कोरोना संकटकाल में काम धंधे बंद हो चुके हैं जिसकारण आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं ।इसलिए केंद्र सरकार सत्य परिस्तिथियों को संज्ञान में लेते हुए अविलंब पेट्रोल , डीजल के दाममें की गई वृद्धि को कम करते हुए देश वासियों को  सुख शांति से जीवन यापन करने के लिए अवसर प्रदान करे ।इसी प्रकार की मांग पर आधारित ज्ञापन प्रांत अधिकारी डाॅ मोहन नलदकर के समक्ष प्रस्तुत करके केंद्र सरकार से मांग की है ।उक्त अवसर पर विधायक रईस कासम शेख ,प्रमुख महासचिव रियाज आजमी, महासचिव जावेद अंसारी,युवा अध्यक्ष जुबैर  शेेख,पूर्व नगरसेवक हसीब खान, अल्पसंख्यक अध्यक्ष आलमगीर खान , सगीर  खान सहित अन्य पदाधिकारी व भारी संख्या में कार्यकर्ता  उपस्थित थे ।

संबंधित पोस्ट

कोरोना की संभावित तीसरी लहर की तैयारी के लिए निजी अस्पताल के प्रतिनिधियों प्रशिक्षण 

Aman Samachar

बैंक ऑफ़ बड़ौदा सन रन 2.0 के जबरदस्त उत्साह व आनंद की भावना में सराबोर हुए मुंबईवासी 

Aman Samachar

होम क्रेडिट इंडिया की हाउ इंडिया बारोज 2022 ईएमआई कार्ड बना है ग्राहकों को लोकप्रिय विकल्प

Aman Samachar

डालमिया भारत ने महाराष्‍ट्र के मुरली प्‍लांट में 2.9 मिलियन टन सीमेंट की क्षमता जोड़ी 

Aman Samachar

लोकमान्य – सावरकर नगर में शिवसेना को झटका , मयूर शिंदे समेत अनेक भाजपा व शिवसेना कार्यकर्ता राकांपा में शामिल 

Aman Samachar

अपना दवाखाना की जाँच कराने की भाजपा ने मनपा आयुक्त से की मांग 

Aman Samachar
error: Content is protected !!