




कोरोना प्रतिबंधक टीका लगवाने के लिए कोविन एप्प पर आन लाईन पंजीकरण कराना अनिवार्य था। जिसमें केंद्र सरकार ने बदलाव करते हुए आन लाईन पंजीकरण की सीमा 50 फीसदी कर दिया है। अब 50 फीसदी वाक् इन पद्धति से टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए प्रतिदिन शाम छः बजे दुसरे दिन के टीकाकरण की समय सारिणी कोविन एप्प पर प्रकाशित की जायेगी। इसके लिए टीकाकरण केन्द्रों पर भीड़ न लगाकर नागरिक अधिक से अधिक आन लाईन पंजीकरण कर टीका का लाभ लें। इस आशय का आवाहन मनपा आयुक्त डा शर्मा ने नागरिकों से किया है। मनपा की ओर से 45 वर्ष से अधिक आयु के अधिकांश नागरिकों का टीकाकरण पूरा कर लिया गया है। जिसके चलते अब प्रति मंगलवार व शनिवार सप्ताह में दो दिन सभी टीकाकरण केन्द्रों पर 45 वर्ष से अधिक आयु वाले नागरिकों का टीकाकरण किया जा रहा है। अन्य दिनों में 30 से 44 आयु वर्ग के नागरिकों को सभी केन्द्रों पर टीका लगाने का काम किया जा रहा है। मनपा सभी घटकों व वंचित घटकों का टीकाकरण पर कोरोना प्रतिबंधक सुरक्षा करने का प्रयास कर रही है। नए बदलाव से नागरिकों को आन लाईन पंजीकरण में आने वाली समस्या से काफी हद तक छटकारा मिलने वाला है। भीडभाड और समय की बर्बादी रोकने के लिए आन लाईन पंजीकरण अच्छा उपाय है।