Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

कोविन एप्प पर 50 फीसदी पंजीकरण व 50 फीसदी वाक् इन पद्धति से टीकाकरण होगा 

ठाणे [ युनिस खान ] केंद्र सरकार ने कोविन एप्प में नया बदलाव किया है जिसके चलते शहर में 50 फीसदी कोरोना टीका के लिए आनलाईन पंजीकरण करना अनिवार्य है। वहीँ 50 फीसदी वाक् इन पद्धति से टीकाकरण किया जाएगा।  इससे आन लाईन पंजीकरण में आने वाली समस्या से काफी हद तक नागरिकों को राहत मिलने वाली है।  मनपा आयुक्त डा विपिन शर्मा ने कहा है कि सभी टीकाकरण केन्द्रों के दैनिक टीकाकरण की समय सारिणी में बदलाव किया जाने वाला है।
                   कोरोना प्रतिबंधक टीका लगवाने के लिए कोविन एप्प पर आन लाईन पंजीकरण कराना अनिवार्य था।  जिसमें केंद्र सरकार ने बदलाव करते हुए आन लाईन पंजीकरण की सीमा 50 फीसदी कर दिया है।  अब 50 फीसदी वाक् इन पद्धति से टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए प्रतिदिन शाम छः बजे दुसरे दिन के टीकाकरण की समय सारिणी कोविन एप्प पर प्रकाशित की जायेगी। इसके लिए टीकाकरण केन्द्रों पर भीड़ न लगाकर नागरिक अधिक से अधिक आन लाईन पंजीकरण कर टीका का लाभ लें। इस आशय का आवाहन मनपा आयुक्त डा शर्मा ने नागरिकों से किया है। मनपा की ओर से 45 वर्ष से अधिक आयु के अधिकांश नागरिकों का टीकाकरण पूरा कर लिया गया है। जिसके चलते अब प्रति मंगलवार व शनिवार सप्ताह में दो दिन सभी टीकाकरण केन्द्रों पर 45 वर्ष से अधिक आयु वाले नागरिकों का टीकाकरण किया जा रहा है। अन्य दिनों में 30 से 44 आयु वर्ग के नागरिकों को सभी केन्द्रों पर टीका लगाने का काम किया जा रहा है।  मनपा सभी घटकों व वंचित घटकों का टीकाकरण पर कोरोना प्रतिबंधक सुरक्षा करने का प्रयास कर रही है।  नए बदलाव से नागरिकों को आन लाईन पंजीकरण में आने वाली समस्या से काफी हद तक छटकारा मिलने वाला है।  भीडभाड और समय की बर्बादी रोकने के लिए आन लाईन पंजीकरण अच्छा उपाय है।

संबंधित पोस्ट

जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल योजना जल्द पूरा की जाए – जिलाधिकारी 

Aman Samachar

रेनॉल्ट इंडिया ने 8,00,000 बिक्री का मैल का पत्थर पार किया

Aman Samachar

एटीसी सीएसआर फाउंडेशन इंडिया व अपोलो टेलीमेडिसिन नेटवर्किंग ने एमपी में पांच डिजिटल डिस्पेंसरी खोली 

Aman Samachar

सूरज सम्राट की तीन भोजपुरी फिल्में बनकर तैयार,बहुत जल्द होगी प्रदर्शित

Aman Samachar

शिवसेना शिंदे गुट बना कौरव की सेना – संजय घाड़ीगांवकर

Aman Samachar

स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के अवसर पर निकाली गयी तिरंगा बुलट रैली

Aman Samachar
error: Content is protected !!