




इस फ़िल्म की निर्मात्री अलीशा रावत, सह निर्मात्री बिंद्रा देवी, निर्देशक साहिल खान, संगीतकार दामोदर राव, गायक गायिका आलोक कुमार, मोहन राठौर, प्रियंका सिंह, इंदु सोनाली, ममता राउत, पामेला जैन हैं। जबकि,कलकारों में करण वर्मा, संजय वर्मा, अयाज खान, उमेश सिंह, अलीशा रावत, निशा पांडेय, आरोही सिंह, कासिम खान, मनीष सोनकर, शहजाद सागर, अमंजय, आइटम गर्ल ज्योति मिश्रा, पूजा सिंह, रानी ने अभिनय किया हैं।