मुंबई , सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए आदेशानुसार स्थानीय निकाय चुनावों में ओबीसी आरक्षण रद्द किया गया है साथ ही नौकरियों में ओबीसी लोगों का प्रमोशन भी रोक दिया गया है। इसके विरोध में ओबीसी जनमोर्चा एवम ओबीसी आरक्षण समन्वय समिति द्वारा मुलुंड तहसीलदार कार्यालय पर विशाल मोर्चा निकाला गया।
मोर्चे का नेतृत्व अविनाश लाड़, भास्कर चव्हाण, विनायक घाणेकर, शरद भावे, डॉ सचिन सिंह, सौ दीपिका आंग्रे ने किया। प्रदर्शनकारी पुनः स्थानीय निकाय चुनावों में ओबीसी आरक्षण एवम सरकारी नौकरियों में ओबीसी लोगों को नौकरियों में प्रमोशन देने तथा जनगणना में ओबीसी कॉलम शामिल कर देश में ओबीसी लोगों की जनसंख्या आधिकारिक रूप से लोगो के समक्ष लाने की मांग कर रहे थे। इस संदर्भ में तहसीलदार मुलुंड को ज्ञापन देकर सरकार तक मांगो को पहुंचाने का अनुरोध किया गया।