Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

भाजपा के जन की बात कार्यक्रम में 500 से अधिक शिकायतें आने का दावा

ठाणे [ युनिस खान ] नागरिकों की समस्याओं का निराकरण कराने के लिए भाजपा ने जन की बात कार्यक्रम शुरू किया है।  इस कार्यक्रम में 500 से अधिक शिकायतें आने का दावा किया गया है।  कोपरी के आनंद बैंकट हाल में पहले ही कार्यक्रम में नागरिकों का अचछा समर्थन का दावा करते हुए भाजपा शहर जिला अध्यक्ष व एमएलसी एड निरंजन डावखरे ने कहा है कि शिकायतों के बारे में संबंधित विभाग से सुलझाने का प्रयास किया जाएगा।

कोपरी में आयोजित जन की बात कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद विनय सहस्त्रबुद्धे , विधायक संजय केलकर ,मनपा में गटनेता मनोहर डुंबरे , प्रदेश सचिन एड संदीप लेले ,नगर सेवक नारायण पवार , भरत चव्हाण समेत अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।  कोपरी इलाके के नागरिकों ने केंद्र , राज्य व मनपा से संबंधित शिकायतें जन की बात कार्यक्रम में दिया है।  जिसमें अधिकांश मनपा से संबंधित शिकायतें बताई गयी है। सांसद सहस्त्रबुद्धे , विधायक केलकर , एमएलसी डावखरे ने नागरिकों की शिकायतें सुनने के बाद संबंधित विभाग से संपर्क कर उनका निरकरण करने का आश्वासन दिया है। भाजपा के जन की बात कर्यक्रम पर जहाँ नागरिकों ने ख़ुशी व्यक्त करते हुए कहा है कि इससे हमारी समस्या व शिकायतों को सुलझाने में मदद मिलेगी।  यही काम राज्य सरकार व मनपा की सत्ता में बैठे लोगों को करना चाहिए।  पहले लोकशाही दिवस या जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा था। अब सरकारी आयोजन की खानापूर्ति की जा रही है वह भी लाक डाउन में ख़ास नहीं है।  जन प्रतिनिधियों व सरकार के प्रतिनिधियों को जनता दरबार का आयोजन कर नागरिकों की समस्याओं व शिकायतों का निराकरण करने का कार्य करना चाहिए।  जिनके हाथ में सत्ता की शक्ति है वे बेहतर काम कर सकते है।

संबंधित पोस्ट

हाथ धोने की आदत को जीवन पद्धति के रूप स्वीकार कर लें –  एड. यशोमती ठाकुर 

Aman Samachar

नदियों के कायाकल्प के लिए ठोस प्रयासों की आवश्यकता है – प्रो  डॉ स्नेहल दोंदे

Aman Samachar

ओबीसी आरक्षण की मांग को लेकर कांग्रेस ने आन्दोलन कर केंद्र सरकार की गलत नीतियों का किया निषेध

Aman Samachar

मुंब्रा कलवा विधानसभा क्षेत्र के लोग पत्र लिख रहे हैं प्रचार नहीं काम बोलता है 

Aman Samachar

रिसर्च एंड रैंकिंग ने इंफॉर्म्ड इन्वेस्टर की शुरुआत की

Aman Samachar

सिडबी के ऋण और अग्रिम वित्तीय वर्ष 2021 की तुलना में 29% की वृद्धि दर्ज़ की

Aman Samachar
error: Content is protected !!