Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

मुख्याध्यापक पद से सेवानिवृत्त होने पर वीके सिंह किए गए सम्मानित

 भिवंडी [ एम हुसेन ] आशीर्वाद हिंदी हाईस्कूल,शांतिदेवी वीरेंद्रप्रताप सिंह हिंदी विद्यालय, डॉ. डी.एस.पालीवाल इंग्लिश हाईस्कूल एंड जूनियर कॉलेज के चेयरमैन एवं नवभारत टाइम्स के स्थानीय संवाददाता वी.के.सिंह के जे.जे.गुप्ता हिंदी हाईस्कूल के मुख्याध्यापक पद से सेवानिवृत्त होने पर सेवासंपूर्ति समारोह का आयोजन किया गया था। सेवासंपूर्ति समारोह की अध्यक्षता शिक्षाविद एवं आशीर्वाद शिक्षण प्रसार मंडल के सचिव डॉ. डी. एस. पालीवाल ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महाराष्ट्र प्रदेश राकांपा नेता पारसनाथ तिवारी, भिवंडी शहर जिला भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष एम शेट्टी, प्रमुख अतिथि के रूप में महाराष्ट्र राज्य शिक्षण क्रांति संगठन के राज्य अध्यक्ष सुधीर घागस एवं ज्ञानेश्वर गोसावी, विशेष अतिथि , वीरेंद्रप्रताप सिंह, रईस हाईस्कूल एंड जूनियर कॉलेज के प्रधानाचार्य जियाउर्रहमान अंसारी, पूर्व उप नगर अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ठाकुर, ऑपरेशन मुक्त भिवंडी के अध्यक्ष डॉक्टर शफीक अहमद सिद्दीकी,  सुरेंद्रकुमार मिश्रा उपस्थित थे ।
              30 जून को वी.के.सिंह जे.जे.गुप्ता हिंदी हाईस्कूल के मुख्याध्यापक पद से सेवानिवृत्त हुए हैं , उनके सेवानिवृत्त होने पर आशीर्वाद हिंदी हायस्कूल में सेवासंपूर्ति समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमें शिक्षकों, पत्रकारों एवं शहर की सामाजिक संस्थाओं द्वारा उन्हें स्कूल से विदाई देते हुए शुभकामनाएँ दी।इस अवसर पर शिक्षक सेवक पतपेढी के अध्यक्ष सुधीर घागस एवं ज्ञानेश्वर गोसावी द्वारा उन्हें धनादेश दिया गया।
     सेवासंपूर्ति समारोह में वी.के.सिंह को शुभकामना देने के लिए,आसबीबी भिवंडी एज्युकेशन सोसायटी के सचिव फारूक पठान, रईस हाईस्कूल एंड जूनियर कॉलेज के पूर्व उपप्रधानाचार्य अब्दुल अजीज अंसारी,मकसूद अंसारी,बीएनएन कॉलेज के प्रो. डॉ. कुलदीपसिंह राठौर, स्वंयसिद्धि कॉलेज के प्रो रवि एस. बिटला,चाचा नहेरु हिंदी हाईस्कूल के पूर्व प्रधानाध्यापक अनिलकुमार सिंह,स्वामी विवेकानंद हिंदी हाईस्कूल के मुख्याध्यापक लंबरदार पाल,भिवंडी शहर जिला उत्तर भारतीय मोर्चा के अध्यक्ष एडवोकेट प्रवीण मिश्रा,जे.जे. गुप्ता हिंदी हाईस्कूल के मुख्याध्यापक कमलेश यादव,मोहम्मद अली शेख,विनोद देवरे,बिंदल हिंदी प्राथमिक विद्यालय के मुख्याध्यापक बाबूसाहेब सिंह, शिक्षक प्रमोद पांडे, शिवपूजन पांडे, अनिलकुमार सोनी,एखलाक शेख के अलावा  कल्याण से आए मुख्याध्यापक सुशील पालीवाल, सुमित पालीवाल, मनोजकुमार सिंह,पूर्व मुख्याध्यापक ब्रह्मासिंह सर, लालचंद यादव, श्रीराम हिंदी हाईस्कूल के शिक्षक आरिफ अंसारी, सुजीत मिश्रा,नदीनाका हिंदी स्कूल के मुख्याध्यापक अजय नायक,डॉ.ओमप्रकाश अग्रवाल इंग्लिश स्कूल के पूर्व मुख्याध्यापक त्रिभुवन चौरसिया,डॉ.विवेक सिंह,समदिया उर्दू हाईस्कूल के शिक्षक अकबर पिंजारी,पद्मानगर पावरलूम वीवर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पुरुषोत्तम वंगा,सचिव मल्लेशम कोंका,कांग्रेस के प्रवक्ता इकबाल सिद्दीकी,एनएसयूआई के भिवंडी शहर जिलाध्यक्ष रेहान खान,पंडित रविशंकर मिश्रा , समाजसेवक सुदर्शन उर्फ सुधाकर बल्ला एवं सुभाष गुप्ता,राज ठाकुर,विनोद मिश्रा,इंजीनियर मिथिलेश सिंह   कैलाश चंद मूंदड़ा,सुरेंद्र कारुंडिया,एड. बाकी अंसारी,हनुमान दत्त शुक्ला, कृष्णदेव पाठक, श्रीनाथ शुक्ला, श्यामले सिंह, रामसिंह चौहान,मुनईलाल चौहान,साधू यादव,श्रीमती गिरिजादेवी एजुकेशन सोसाइटी के सचिव विवेक सिंह, चंदन मिश्रा ,चाचा नेहरू हिंदी हाईस्कूल के वरिष्ठ शिक्षक प्रेमनाथ दुबे, विजयशंकर सिंह,अभिमन्यु सिंह आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।
   इसी प्रकार पत्रकार कपिलदेव मिश्र,  दानिश आज़मी, इंकलाब के खालिद अंसारी , फहीम अंसारी, एड. मनोज श्रीवास्तव, आमिर आज़मी,  अनिल वर्मा,  सूरजपाल यादव,  संजय भोईर,  सुमित गुप्ता ,  सुरेंद्र तिवारी, शमसेर अली अंसारी एवं रवि तिवारी उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक दीपक सिंह, महफूज अंसारी, सिद्धाराम चौगुले, गणेश पाटिल, आकाश पांडे, राहुल आहिरे, सज्जन मुल्ला, लाल बिहारी विश्वकर्मा, साबिर शेख, अयाज़ शेख का विशेष सहयोग रहा।

संबंधित पोस्ट

अल्पसंख्यक समाज के विकास के लिए प्रांताधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Aman Samachar

यूनियन बैंक ने मनपा स्वास्थ्य विभाग को 10 लाख रुपए की औषधि की मदद दी

Aman Samachar

फेस्टिवल सीजन पर मैजिकब्रिक्स के सीईओ सुधीर पई की राय

Aman Samachar

पारिवारिक मृदुता, प्रसन्नचित  बच्चों की परवरिश पर ध्यान केंद्रित करती दाजी की नई पुस्तक ‘द विजडम ब्रिज’

Aman Samachar

कौशल किशोर शर्मा के निर्देशन में बनी भोजपुरी फ़िल्म हमार बेटी के ट्रैलर को मिला यूए सर्टिफिकेट

Aman Samachar

रईस जूनियर कॉलेज की दो छात्राएं “इंस्पायर” छात्रवृत्ति के लिए नामांकित

Aman Samachar
error: Content is protected !!