




भिवंडी [ एम हुसेन ] आसबीबी भिवंडी एज्यूकेशनल सोसायटी द्वारा संचालित जे जे गुप्ता हिन्दी हाई स्कूल के शिक्षक कमलेश यादव की पदोन्नति हुई जिन्हे प्रधानाध्यापक पद पर नियुक्त किया गया है । जिसके उपलक्ष्य में उत्तर यादव युवा संघ द्वारा सत्कार समारोह का आयोजन किया गया था। प्रधानाध्यापक कमलेश यादव को शाल पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया, इसी प्रकार आसबीबी भिवंडी एजुकेशनल सोसायटी के संचालक फारूक पठान के जन्मदिन पर उन्हें शाल पुष्पगुच्छ देकर शुभकामनाएं दी गई। अखिल भारतीय यादव महासभा के महाराष्ट्र प्रदेश उपाध्यक्ष व समाजसेवी अजय यादव , उत्तर यादव युवा संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता आचार्य सूरजपाल यादव , संघ के भिवंडी जिलाध्यक्ष रामदेव यादव , उपाध्यक्ष लल्लन यादव , महासचिव श्यामपाल यादव , महिलाध्यक्षा श्रीमती सुग्गीदेवी यादव , यादव समाज अध्यक्ष डाक्टर एन एल यादव, मनोज यादव , सुनील यादव आदि संघ के लोगों के अलावा जिंदल प्राथमिक विद्यालय के मुख्याध्यापक बाबू साहेब एस सिंह , संजय दुबे , शिवपूजन दुबे , अनिल श्रीवास , प्रमोद पांडेय , अखलाक शेख , किरन शेवाले आदि शिक्षकों के साथ स्कूल के कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का सूत्र संचालन संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता आचार्य सूरजपाल यादव ने किया ।
Attachments area