भिवंडी [ एम हुसेन ] भिवंडी महानगरपालिका जलापूर्ति विभाग में काम करने वाले 88 ठेका मजदूरों को तीन महिने से वेतन का भुगतान नहीं हो रहा है जिसके कारण श्रमजीवी कामगार रयत संघटना द्वारा मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख को ज्ञापन प्रस्तुत कर तत्काल प्रभाव से न्याय देने की मांग की है ।
जलापूर्ति विभाग में पूर्व में अनेक वर्षों से बोवरवेल दुरुस्ती काम के लिए 27 ,पाईपलाईन दुरुस्ती काम के लिए 33 तथा वॉलमन के रूप में 28 इस प्रकार 88 ठेके पर काम कर रहे हैं जिन्हें वेतन,भविष्य निर्वाह निधि,बोनस,पहचान पत्र आदि सुविधा नहीं मिल रही है। मजदूर अनेक सुविधाओं से वंचित रहते हैं ,उन्हें कभी , समय पर वेतन नहीं दिया जाता है। इन्हें तीन महीने से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है जिसके कारण इनके परिवार को भूखे दिन व्यतीत करने का समय आगया है ,इस प्रकार की जानकारी संघटना के पदाधिकारी महेंद्र नामखुडा ने मनपा आयुक्त के समक्ष ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए उक्त मजदूरों को तत्काल वेतन का भुगतान करने की मांग की है। इस शिष्टमंडल में हिरामण गुलवी ,गुरुनाथ वाघे ,जितेंद्र सुतार,उज्वला शिंपी,स्वाती शिंदे आदि पदाधिकारी सहभागी थे ।
मजदूरों की समस्याओं पर मनपा आज सकारात्मक निर्णय लेने वाली थी परंतु भिवंडी मनपा आयुक्त के रूप में गत सप्ताह कार्यभार संभालने वाले सुधाकर देशमुख को उक्त समस्याओं के बाबत कल्पना नहीं थी इसलिए इनसे न्याय की अपेक्षा करते हुए आंदोलन रद्द किया जा रहा है। इस बाबत पंद्रह दिनों में सकारात्मक प्रयत्न नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा इस प्रकार की चेतावनी महेंद्र नामखुडा ने दी है ।