सोनभद्र (उत्तरप्रदेश) , बीतें कई माह से चर्चें में रहीं भोजपुरी फ़िल्म मोहब्बत रंग लाएगी का मुहूर्त के साथ शूटिंग का शुभारंभ सोनभद्र उत्तरप्रदेश में किया गया। बीतें दिन रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर विधिवत पूजा अर्चना की गई व त्यौहार भी मनाया गया। मौके पर फ़िल्म अभिनेता सूरज सम्राट व अन्य ने विधिवत ईश्वर की आराधना की व सभी ने एक दूसरे को रक्षाबंधन की शुभकामना भी दी। मोहब्बत रंग लाएगी की शूटिंग कई दिनों तक सोनभद्र व अन्य सुंदर और मनोरम लोक्शन्स पर की जायेगी। जिसको लेकर भोजपुरी फ़िल्म जगत के कई लोकप्रिय व चर्चित कलाकार शूटिंग पर मौजूद हैं।
इस फ़िल्म में प्रमुख रूप से सूरज सम्राट, काजल यादव, संजय पांडेय, अयाज खान, पप्पू यादव, के.के गोस्वामी, साहब लाल धारी, बंधु खन्ना, राहुल श्रीवास्तव, खुशबू विश्वकर्मा व अन्य कलाकार हैं। फ़िल्म की कहानी पारिवारिक व मनोरंजक हैं। इस फ़िल्म के निर्माता निशु एंटरटेनमेंट, कार्यकारी निर्माता संजय कुमार, निदे॔शक कुमार चंदन, लेखक रामचंद्र सिंह, संगीतकार अमन श्लोक व अभिषेक चौधरी, फाइट मास्टर मंसूर अली, नृत्य निर्देशक संतोष सर्वदर्शी व अशोक मैती, मीडिया पार्टनर पॉलीवुड सिनेमा व पीआरओ रामचंद्र यादव और कुमार युडी हैं।