ठाणे [ युनिस खान ] कोरोना काल में अच्छा कार्य करने वाले कुछ लोगों का आज हम राजभवन में सम्मानित कर रहे है। यही नहीं बहुत सारे लोगों ने विविध क्षेत्रों में कोरोना काल में अच्छा कार्य किया है लोगों की मदद की है। बहुत ऐसे लोग हैं जिन्हें लोग जानते भी नहीं वे भी लोगों की मदद कर रहे थे। इस आशय का उद्गार राज्य के महामहिम राज्यपाल भगतसिंह कोशियारी ने व्यक्त किया है ।
ठाणे के जय फ़ौंडेशन व रूद्र प्रतिष्ठान की ओर से राजभवन में फ्रंटलाईन वैरियर्स अवार्ड वितरण कार्यक्रम में महामहिम राज्यपाल ने कहा कि कोरोना काल में लोगों की मदद करने वाले कोरोना वैरियर्स को फ्रंटलाइन वैरियर्स आवार्ड देकर सम्मानित किया गया। जय फाउंडेशन रूद्र प्रतिष्ठान के तत्वाधान में एडवोकेट धनंजय सिंह सिसोदिया के प्रयासों महामहिम राज्यपाल के हाथों राजभवन में फ्रंटलाइन वॉरियर्स अवार्ड का वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर पूर्व सांसद संजीव गणेश नाईक , विधायक संजय केलकर व अमर सिंह, उद्योगपति नवाज मोदी सिंघानिया , शाइना एनसी आदि उपस्थित थी। इस कार्यक्रम में 50 लोगों स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।जय फाउंडेशन रूद्र प्रतिष्ठान के संस्थापक एडवोकेट धनंजय सिंह सिसोदिया ने महामहिम राज्यपाल का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सभी करोना वॉरियर्स ने संस्था का हृदय पूर्वक आभार व्यक्त किया।