ठाणे [ इमरान खान ] ठाणे मनपा आयुक्त के पद पर सौरभ राव की नियुक्ति की गयी है वे अभिजीत बांगर का स्थान लेंगे . ठाणे मनपा आयुक्त बांगर को मुंबई मनपा के अतिरिक्त आयुक्त नियुक्त किया गया है . इसी तरह मुंबई मनपा आयुक्त पद पर भूषण गगरानी और नवी मुंबई मनपा आयुक्त पर पर कैलास शिंदे को नियुक्त किया गया है. लोकसभा आपम चुनाव 2024 की आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद चुनाव आयोग के निर्देश पर उक्त तबादले किये गए हैं .