ठाणे [ युनिस खान ] देश को आजाद कराने के लिए त्याग , बलिदान के बाद हमें आजादी मिली। स्वतंत्रता आंदोलन के प्रति जनजागृति करने के लिए जय परशुराम सेना फाउंडेशन की ओर से स्वतंत्रवीर विनायक दामोदर सावरकर के जीवन पर बनी फिल्म निःशुल्क दिखाई गई जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराया। इस मौके पर सेवा निवृत्त पुलिस अधिकारी संजय धुमाल ने अपने साथियों के साथ सभी लोगों का स्वागत कर आयोजन की सराहना की है।
भाजपा राष्ट्रीय परिषद के पूर्व सदस्य एवं फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन में वरिष्ठ समाजसेवी एड बी एल शर्मा की स्मृति में दिखाई गई फिल्म के दर्शकों का राजेश रावल , कपूर रामावत , लक्ष्मीकांत मूंदड़ा ने स्वागत किया। पूर्व उपमहापौर एड सुभाष काले , भाजपा ठाणे शहर महिला आघाड़ी की पूर्व अध्यक्ष व पूर्व नगर सेविका मृणाल पेंडसे , एड सुभाष काले ,आशीष शुक्ला , सुमन शर्मा , रमा गौर ,मनोज जैन , संजय इंदौरिया समेत बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। फिल्म देखने के दौरान राष्ट्रभक्ति की भावना से ओत प्रोत श्रोताओं में अच्छा उत्साह दिखाई दिया।