22 लाख 31 हजार रूपये का मॉल जब्त
भिवंडी [ युनिस खान ] प्रतिबंधित गुटका व तम्बाकूजन्य पदार्थ लाने की जानकारी मिलते ही अन्न व औषधि प्रशासन व भिवंडी पुलिस की अपराध शाखा ने जाल बिछाकर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। दस्ते ने टेम्पो में लदे करमचंद प्रीमियर पानमशाला , के सी जाफरानी जर्दा ,आदि तम्बाकूजन्य पदार्थ का जखीरा टेम्पो समेत जब्त कर लिया है।
अपराध शाखा यूनिट 2 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक होनमाने को भिवंडी में प्रतबंधित गुटका लाने की गुप्त सूचना मिली थी। पुलिस ने अन्न औषधि प्रशासन के अधिकारीयों को सूचित किया। इसके बाद अन्न औषधि सुरक्षा अधिकारी आर सी बोडके के साथ पुलिस दल ने जाल बिछाकर टेम्पो चालक उमाशंकर लक्ष्मीनारायण कौशल [32 ] इंदौर मध्य प्रदेश व क्लीनर शहजाद मोहम्मद रफीक खान [31] इंदौर मध्य प्रदेश निवासी को गिरफ्तार कर लिया है। आयशर टेम्पो क्रमांक में 9 लाख 31 हजार 840 रूपये कीमत का गुटका व तम्बाकूजन्य पदार्थ व टेम्पो समेत 22 लाख 31 हजार 840 रूपये कीमत का माल जब्त कर लिया है। अन्न औषधि सुरक्षा अधिकारी बोडके की शिकायत पर निजामपुरा पुलिस ने विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। भिवंडी पुलिस की अपराध शाखा के उप निरीक्षक रमेश शिंगे मामले की आगे की जांच कर रहे हैं।