Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

शहापूर तालुका के शिव सैनिकों के भजपा में शामिल होने से शिवसेना को तगड़ा झटका

भिवंडी [ युनिस खान ] भिवंडी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद कपिल पाटिल के केंद्रीय पंचायत राज राज्यमंत्री बनने से उनका जन समर्थन बढ़ने लगा है। केंद्रीय मंत्री  पाटिल के कुशल नेतृत्व की वजह से अन्य राजनीतिक दलों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता भाजपा का दामन थाम रहे हैं। शहापुर तालुका स्थित आसनगांव सरपंच सहित सैकड़ों शिवसैनिकों ने शिवसेना को जय महाराष्ट्र कह भाजपा का दामन थाम लिया है। ग्रामीण क्षेत्र में भाजपा के बढ़ते समर्थन से शिवसेना में भारी बेचैनी देखी जा रही है।
         भिवंडी लोकसभा क्षेत्र सांसद कपिल पाटिल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा केंद्रीय पंचायत राज राज्यमंत्री बनाये जाने से लोगों का उनके प्रति झुकाव बढ़ने लगा है। सांसद कपिल पाटिल के केंद्रीय मंत्री बनने के उपरांत समूचे लोकसभा क्षेत्र में खुशी का माहौल देखा जा रहा है। नवनियुक्त केंद्रीय मंत्री कपिल पाटिल द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर देश की एकता-अखंडता एवं विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने के लिए आह्वान किया जा रहा है। नवनियुक्त केंद्रीय मंत्री पाटिल के आह्वान पर अन्य राजनीतिक दलों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता अपनी पार्टी छोड़कर भारी संख्या में भाजपा का दामन थाम रहे हैं। शहापुर तालुका स्थित आसनगांव के सरपंच जालिंदर तलपाडे के नेतृत्व में उपसरपंच सुनिल चंदे, रमेश चंदे, अमोल गोरे, वसंत भोईर सहित लेनाड के किरण भोईर, दत्तात्रय भोईर, जयेश भोईर, सदानंद पवार आदि ने शिवसेना को जय महाराष्ट्र कहते हुए भाजपा का दामन थाम लिया है। उक्त अवसर पर तालुकाध्यक्ष भास्कर जाधव, अशोक ईरनक, काशीनाथ भाकरे, राम माली, रवींद्र चंदे, रंजना उघडा, सतिश सापले, रवींद्र गोतारणे, ज्योती गोतारणे, दिपक बोंबे, जगन्नाथ वालिंबे सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। शिवसेना नेताओं के भाजपा में प्रवेश के लिए भाजपा पदाधिकारी कमलाकर घरत, राम जागरे, मॅक्स चंदे, निखील चंदे, सचिन चंदे, राजेश पवार ने अथक प्रयास किया।

संबंधित पोस्ट

आधुनिक तकनीक से बनेगा छात्रों का भविष्य उज्ज्वल

Aman Samachar

रईस हाई स्कूल में आल महाराष्ट्र उर्दू भाषण प्रतियोगिता का सफल आयोजन 

Aman Samachar

भिवंडी के प्रतिभाशाली छात्रों और खिलाडियों का किया गया सत्कार 

Aman Samachar

श्याम मेटैलिक्‍स ने सेल टाइगर टीएमटी री-बार्स के लॉन्च के साथ अपनी राष्ट्रव्यापी उपस्थिति को मजबूत किया 

Aman Samachar

राकांपा के रोजगार मेले में 80 लोगों को मिली मौके पर नौकरी

Aman Samachar

लक्स इंडस्ट्रीज ने अपने ब्रांड “लक्स कोज़ी” के लिए लॉन्‍च किया नया कैंपेन ‘चेहरे पे मुस्‍कान’ 

Aman Samachar
error: Content is protected !!