Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

रईस हाई स्कूल में आल महाराष्ट्र उर्दू भाषण प्रतियोगिता का सफल आयोजन 

भिवंडी [ अमन न्यूज नेटवर्क ] रईस हाई स्कूल एंड ज्यु कालेज,भिवंडी के ग्राउण्ड पर तिरसठवें आल महाराष्ट्र उर्दू भाषण प्रतियोगिता का आयोजन के.एम.इ.सोसायटी के अध्यक्षता तल्हा फकीह की अध्यक्षता में किया गया।  प्रतियोगिता में भिवंडी,मुंबई,ठाणे,कल्याण,नाशिक,मालेगांव,ईच्चलकरंजी और धुलिया के कुल ५३ प्रतियोगियों ने भाग लिया।
        मुख्य अतिथि के रूप में मुंबई युनिवर्सिटी के उर्दू विभाग के अध्यक्ष डॉ अब्दुल्ला इम्तियाज़ उपस्थि थे। विशेष अतिथि के रूप में डॉ शाहिद नौख़ेज आज़मी,प्रख्यात  शायर ओबैद आज़म आज़मी,डॉ क़मर सिद्दीक़ी एवं डॉ ताबिश खान (असिस्टेंट प्रोफेसर मुंबई युनिवर्सिटी )आमंत्रित थे। इसके अतिरिक्त के एम ई सोसायटी के सचिव सुहैल फकीह,कोषाध्यक्ष फ़हद बुबेर,रईस हाई स्कूल के चेयरमैन एडवोकेट यासीन मोमिन सहित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।
           प्रतियोगिता दो चरणों में सम्पन्न हुई। प्रथम चरण एलिमिनेशन राउंड सुबह ९ बजे ग्रुप अ और ग्रुप ब में आयोजित हुआ। ग्रुप अ के अध्यक्ष डॉ गुलाम नबी मोमिन तथा निर्णायक मलिक मोमिन,तल्हा बिन मुमताज़ और रईसा ज़फ़र थीं। ग्रुप ब के अध्यक्ष मोहम्मद रफी अंसारी तथा निर्णायक  शकील अहमद शकील,इंजीनियर नसीम अंसारी और सादिक़ अंसारी थे। दोनों ग्रुप के निर्णायक मंडल ने सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले बारह -बारह प्रतियोगियों को चयनित किया।
       चौबीस चयनित छात्रों के बीच फाइनल मुक़ाबला तीन बजे प्रारम्भ हुआ। फाइनल मुक़ाबले के जज ओबैद आज़म आज़मी,डॉ क़मर सिद्दीक़ी एवं डॉ ताबिश खान थे।फाइनल मुक़ाबले में कुल पांच पुरस्कार और पांच  सांत्वना पुरस्कार के अतिरिक्त सर्वश्रेष्ट वक्ता एवं वक्त्री तथा सब से अच्छा भाषण लिखने वाले शिक्षक को भी पुरस्कृत किया गया।
        जजों के फैसले के अनुसार रईस हाई स्कूल के छात्र मोमिन अशबर एजाज़ अहमद को प्रथम पुरस्कार,नेशनल गर्ल्स हाई स्कूल कल्याण की छात्रा इनामदार रोक़य्या मजीदुल्ला को द्व्तीय,मोमिन गर्ल्स हाई स्कूल भिवंडी की छात्रा मोमिन फ़िज़्ज़ा फ़य्याज़ अहमद को तृतीय,हारुन अंसारी उर्दू हाई स्कूल मालेगांव के छात्र शहीर इक़बाल ज़ाहिद इक़बाल को चौथा एवं दी मालेगांव हाई स्कूल मालेगांव के छात्र मोहम्मद एबाद साजिद खान को पाँचवाँ पुरस्कार प्राप्त हुआ।इस के अतिरिक्त  पांच प्रतियोगियों को सांत्वना  पुरस्कार दिए गए।
         समारोह में उपस्थित मेहमानों ने अपने सम्बोधन में कहा क़ि प्रतियोगिता अत्यंत रोचक,उपयोगी एवं ज्ञान वर्धक होने के साथ -साथ छात्रों को निर्भीक बनाने में सहायक होगी।सभी वक्ताओं ने प्रतियोगी छात्रों तथा उनका मार्गदर्शन करने वाले अध्यापकों को बधाई दी।समारोह में विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य,शिक्षक के अतिरिक्त भारी संख्या में छात्र -छात्राएं एवं  गणमान्य ब्यक्ति उपस्थित थे।सहायक मुख्यध्यापक मुखलिस मदू  ने आये हुए अतिथियों का परिचय प्रस्तुत किया तथा पुष्प गुच्छ से स्वागत किया।
         प्रधानाचार्य ज़ियाउर्रहमान अंसारी ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।समारोह का संचालन शमीम इक़बाल मोमिन,मुदस्सिर शेख एवं आमिर असगर कुरैशी ने किया।समारोह को सफल बनाने में संपूर्ण स्टॉफ का सहयोग शामिल रहा।प्रतियोगिता का सीधा प्रसारण यूट्यूब पर किया गया। मुदस्सिर शेख द्वारा राष्ट्रगान के साथ  समारोह सम्पन्न हुआ

संबंधित पोस्ट

म्हाडा पुनर्विकास के लिए 3 एफएसआई ,कमर्शियल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट्स के लिए 5 एफएसआई

Aman Samachar

रेफेक्स ग्रुप द्वारा महिला अल्टीमेट फ्रिस्बी टूर्नामेंट

Aman Samachar

महाराष्ट्र सीएसआर पुरस्कार: सामाजिक विकास संगठनों और नेतृत्व के लिए एक सम्मान

Aman Samachar

अकबर इलाहाबादी की शायरी मानवता की पहचान – गुलाम नबी मोमिन 

Aman Samachar

गट विकास अधिकारी की पिटाई करने वाले उपाध्यक्ष को गिरफ्तार करने की मांग 

Aman Samachar

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ओर से मैं सुरक्षित बैंकिंग विषय पर संगोष्ठी

Aman Samachar
error: Content is protected !!