ठाणे [ युनिस खान ] गत दो वर्ष से स्वास्थ्य व्यवस्था, कानून व सुव्यवस्था संभाल रहे ठाणे और पालघर जिलों की आशा वर्कर , नर्सों, डॉक्टरों और पुलिस बहनों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। जिजाऊ शैक्षिक एवं सामाजिक संगठन के संस्थापक अध्यक्ष नीलेश भगवान सांबरे ने पैठनी देकर इन सभी बहनों का आभार व्यक्त किया।
पिछले दो सालों में कोरोना का भयावह संकट फैला है और तब से विविध क्षेत्र में कार्यरत महिलाएं अपने परिवार की परवाह किए बगैर कोरोना संकट से लड़ रही है, जिसमें एक नर्स, एक डॉक्टर और एक पुलिस और आशा वर्कर भी शामिल हैं। इसीलिए पिछले साल की तरह इस साल भी जिजाऊ एजुकेशनल एंड सोशल इंस्टीट्यूशन ने पैठणी यात्रा के रूप में 10,000 बहनों तक पहुंचकर भाईचारे का जश्न मनाया। इसमें ठाणे शहर के कलवा अस्पताल , सिविल अस्पताल , सभी थानों, यातायात पुलिस के साथ-साथ महिला स्वास्थ्य कर्मियों को पैठणी का वितरण किया गया।
नीलेश सांबरे ने कहा कि जिस समाज में हम पैदा हुए हैं, उसका हम पर कुछ न कुछ कर्ज है। उस कर्ज चुकाने के एक छोटे से प्रयास के रूप में अपने स्वयं के प्रयासों से समाज की सेवा करना है। जिजाऊ संस्था विभिन्न गतिविधियों को अंजाम दे रही है। प्राथमिकता के साथ एकमात्र लक्ष्य समाज का विकास करना है और जिजाऊ संस्था मानवता के कल्याण के लिए काम करके अपना कर्तव्य निभा रही है।