Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
कारोबारब्रेकिंग न्यूज़

माँ मुंडेश्वरी मसाला के ब्रांड अम्बेसडर बनें भोजपुरी स्टार अभिनेता सूरज सम्राट

कैमूर (बिहार) , भोजपुरी फ़िल्म जगत के नवचर्चित स्टार अभिनेता सूरज सम्राट माँ मुंडेश्वरी मसाला के ब्रांड अम्बेसडर बनायें गए। अर्धांगिनी फ़िल्म से चर्चित व लोकप्रिय हुए सूरज सम्राट अर्ध दर्जन से भी अधिक फिल्में कर चुके हैं जो एक-एक करके रिलीज के कगार पर हैं।
            प्रोप्राइटर राहुल पांडेय ने बताया कि सूरज सम्राट की बढ़ती लोकप्रियता व चर्चे को देखते हुए उन्होंने अपनी कंपनी के प्रोडक्ट्स के लिए ब्रांड अम्बेसडर बनाया है। उन्हें पूर्ण विश्वास व आशा हैं कि सूरज सम्राट के जुड़ने से उन्हें फायदा होगा और उनके कम्पनी उत्पाद के प्रचार प्रसार में बढ़ोतरी होगी। सूरज सम्राट ने माँ मुंडेश्वरी इंटरप्राईजेज के प्रोप्राइटर राहुल पांडेय का धन्यवाद देते हुये कहा कि उन्हें ब्रांड अम्बेसडर के रूप में अपनी कंपनी से जोड़ने व भरोसा जताने के लिए शुक्रिया।कंपनी उत्पाद के लिए वे बढ़-चढ़ कर जोश के साथ प्रचार प्रसार का कार्य करेंगे और आगे भी आशा करते हैं कम्पनी से जुड़े रहेंगे।सूरज सम्राट अर्धांगिनी के बाद अपनी फिल्मों को लेकर व्यस्त रहें हैं।इनकी आने वाली फिल्में सूरज दी रिवेंजर मैन,हमदर्द,तेरी दुल्हन सजाऊँगी,हत्यारा,दिल तुझकों पुकारें,राजनन्दनी,किन्नर व अन्य हैं।फिलहाल सूरज सम्राट विज्ञापन व अपनी आने वाली फिल्मों की शूटिंग को लेकर तैयारी में हैं।

संबंधित पोस्ट

एसएमबी के लिए मायबिलबुक का नया ब्रांड कैंपेन

Aman Samachar

फिल्म अभिनेत्री मीरा चौपडा के खिलाफ कानूनी सलाह के बाद कार्रवाई संभव –  आयुक्त 

Aman Samachar

भिवंडी में टीकाकरण न कराने वाले तीसरी लहर में 75 प्रतिशत लोग हुए कोरोना संक्रमित

Aman Samachar

फ़नस्कूल ने भारत में गोलियथ गेम ‘’सीक्वेंस’ के निर्माण और उसके बाजार हेतु प्राप्त किए विशेष अधिकार

Aman Samachar

नवी मुंबई हवाई अड्डे का नाम दि.बा पाटिल रखे जाने की मांग को लेकर मानव श्रृंखला बनाकर आंदोलन आज 

Aman Samachar

स्पोर्टिंग क्लब समिति की दो इनडोर पिचें अभ्यास के लिए खुली 

Aman Samachar
error: Content is protected !!