नवी मुंबई [ युनिस खान ] बेलापुर विभाग के अतिक्रमण अभियान के तहत दीवाले गांव में मछली बाजार के सामने 6 ढाबे , 38 फेरीवाले और बिना अनुमति बनाए 26 रेनशेड को जेसीबी और गैस कटर की मदद से निष्कासित कर दिया गया है।
इसी के साथ ही 52 फेरीवालों के खिलाफ कार्रवाई कर उनकी सब्जियां ,फल व अन्य सामान जब्त कर कोपरखैरणे के लैंडफिल में जमा करा दिया गया है। अभियान के लिए बेलापुर विभाग के अधिकारी ,कर्मचारी, 25 मजदूर, 1 मुकादम, 1 पिकअप वैन, 2 जेसीबी, 2 ट्रक, 1 गैस कटर के साथ ही अतिक्रमण विभाग के बड़े वाहन और अतिक्रमण विभाग के पुलिस दस्ते को अभियान के लिए तैनात किया गया था। मनपा अतिक्रमण विभाग के अधिकारीयों ने अनाधिकृत फेरीवालों के खिलाफ भी कार्रवाई तेज करने की चेतावनी दी है।
इसी के साथ ही 52 फेरीवालों के खिलाफ कार्रवाई कर उनकी सब्जियां ,फल व अन्य सामान जब्त कर कोपरखैरणे के लैंडफिल में जमा करा दिया गया है। अभियान के लिए बेलापुर विभाग के अधिकारी ,कर्मचारी, 25 मजदूर, 1 मुकादम, 1 पिकअप वैन, 2 जेसीबी, 2 ट्रक, 1 गैस कटर के साथ ही अतिक्रमण विभाग के बड़े वाहन और अतिक्रमण विभाग के पुलिस दस्ते को अभियान के लिए तैनात किया गया था। मनपा अतिक्रमण विभाग के अधिकारीयों ने अनाधिकृत फेरीवालों के खिलाफ भी कार्रवाई तेज करने की चेतावनी दी है।