Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

27 एचपी से अधिक पावरलूम यूनिट पर सब्सिडी हुई बहाल

भिवंडी [ युनिस खान ] पावरलूम समस्या अध्ययन कमेटी के दिए गए अहम सुझाव से वस्त्रोद्योग मंत्रालय द्वारा 27 हॉर्स पावर से अधिक पावरलूम यूनिट पर सब्सिडी बहाली का निर्णय लिया गया है. वस्त्रोद्योग मंत्रालय अवर सचिव महाराष्ट्र शासन विशाल मदने ने आयुक्त वस्त्रोद्योग नागपुर को पत्र लिखकर तत्काल महावितरण को अवगत कराए जाने का निर्देश दिया है. सरकार के निर्णय से पावरलूम मालिकों में खुशी फैली है.
           गौरतलब हो कि सरकार द्वारा 22 अक्टूबर 2021के निर्णय के तहत 27 हॉर्स पावर से अधिक पावरलूम यूनिट पर 29 दिसंबर 2021 से सब्सिडी को बंद किए जाने का निर्देश वस्त्रोद्योग आयुक्तालय नागपुर को दिया था. 27 एचपी से अधिक पावरलूम यूनिट पर सब्सिडी बंद किए जाने का निर्देश मिलते ही वस्त्रोद्योग आयुक्तालय द्वारा फौरन महावितरण को पत्र लिखकर पावरलूम यूनिटों को प्रदान की जा रही सब्सिडी को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया था. सरकार के आदेशानुसार महावितरण द्वारा 29 दिसंबर 2021से 27 हॉर्स पावरलूम यूनिट से अधिक पर सब्सिडी बंद होते ही पावरलूम उद्योग में कोहराम मच गया था. 27 एचपी से अधिक पावरलूम यूनिट पर सब्सिडी बंद होने से पावरलूम उद्योग पर गंभीर संकट पैदा हो गया था.
         भिवंडी, इचलकरंजी, मालेगांव, धुलिया, कोल्हापुर आदि शहरों में पावरलूम मालिकों द्वारा सरकार से पावरलूम उद्योग को संकट से बचाने के लिए 27 एचपी से अधिक पावर लूम यूनिट पर सब्सिडी बहाली की मांग की थी. समूचे देश में कृषि क्षेत्र के बाद सर्वाधिक रोजगार परक उद्योग को गंभीरता से लेते हुए महाराष्ट्र सरकार वस्त्रोद्योग मंत्री असलम शेख ने पावरलूम संगठनों के पदाधिकारियों से विस्तृत चर्चा की. मंत्री असलम शेख के निर्देश पर पावरलूम समस्या अध्ययन के लिए पावरलूम उद्योग से जुड़े विशेषज्ञों की कमेटी का गठन किया . जिसमें भिवंडी से डॉक्टर नूरुद्दीन अंसारी एवं रशीद ताहिर मोमिन को सदस्य बनाया गया है.पावरलूम अध्ययन कमेटी के पदाधिकारियों ने पावरलूम मालिकों की समस्या से बखूबी जानकारी एकत्रित कर वस्त्रोद्योग मंत्री असलम शेख से भेंट कर सब्सिडी बन्द किए जाने से पावरलूम उद्योग पर छाए संकट के निवारण के लिए वर्षों से दी जा रही सब्सिडी की बहाली फौरन किए जाने का सुझाव दिया था.

संबंधित पोस्ट

पंजाब नैशनल बैंक ने दिल्ली के संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल को दान किए मेडिकल उपकरण 

Aman Samachar

उप्र में पहले थानेदार दुबक जाता था अब हवालदार को देख घरों में दुबक रहे माफिया के परिवार – दिनेश शर्मा

Aman Samachar

सेक्स रैकेट चलाने वाली दो महिलाओं को गिरफ्तार कर पुलिस ने मुक्त करायी तीन लडकियां 

Aman Samachar

घोड़बंदर रोड क्षेत्र में बने अग्निशन केंद्र , मार्केट का नए वर्ष में होगा उद्घाटन – नरेश म्हस्के

Aman Samachar

पनवेल के दर्जनों उत्तर भारतीय कार्यकर्ताओं का शिवसेना में प्रवेश 

Aman Samachar

फॉर्मेसी एवं बायोफिजिक्स क्षेत्र में शोधकर्मी या वैज्ञानिक बनने के लिए मार्गदर्शन 

Aman Samachar
error: Content is protected !!