Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

 शिवसेना के संजय म्हात्रे बने मनपा स्थायी समिती सभापति ,भाजपा-शिवसेना ने मिलाया हाथ

भिवंडी [ युनिस खान ] महाराष्ट्र में शिवसेना- कांग्रेस का गठजोड़ होने के बावजूद भिवंडी मनपा में अलग-अलग मिलकर मनपा स्थाई समिति सभापति का चुनाव लड़ा. मनपा सभागृह में हुए सभापति चुनाव में शिवसेना के संजय म्हात्रे ने कांग्रेस प्रत्याशी नगरसेवक अरुण राउत को हराकर मनपा स्थाई समिति होने का गौरव हासिल किया है. जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए चुनाव में मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख,अतिरिक्त आयुक्त ओमप्रकाश दिवटे, उपविभागीय अधिकारी बालासाहेब वाकचौरे, तहसीलदार अधिक पाटील नगरसचिव अनिल प्रधान, जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले आदि उपस्थित थे. जिलाधिकारी एवं मनपा आयुक्त  द्वारा नवनिर्वाचित मनपा स्थाई समिति सभापति संजय म्हात्रे को पुष्पगुच प्रदान  कर अभिनंदन किया गया.
           गौरतलब हो कि भिवंडी मनपा मुख्यालय स्थित स्वर्गीय विलासराव देशमुख सभागृह में जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर की मौजूदगी में मनपा स्थाई समिति सभापति का चुनाव संपन्न हुआ. स्थाई समिति सभापति के चुनाव में शिवसेना से संजय म्हात्रे एवं कांग्रेस से अरुण राउत अपना भाग्य आजमा रहे थे. 90 नगरसेवकों की भिवंडी मनपा में कुल 16 सदस्य स्थाई समिति में हैं. 16 सदस्यों की स्थाई समिति में कांग्रेस के सर्बाधिक 8 सदस्य सहित 2 शिवसेना,4 भाजपा व 2 कोणार्क विकास आघाडी के सदस्यों का समावेश है.
.            मनपा स्थाई समिति में कांग्रेस का एकमेव बहुमत होने की वजह से प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी नगर सेवक अरुण राउत के पक्ष में कांग्रेस के 8 स्थाई समिति सदस्यों को मतदान किए जाने का आदेश मनपा गटनेता अलीम अंसारी के मार्फ़त दिया गया था.आश्चर्यजनक है कि प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले के आदेश के बावजूद स्थाई समिति सदस्य रिसिका प्रदीप राका एवं सभापति प्रत्याशी वरिष्ठ नगरसेवक अरुण राउत को छोड़कर कांग्रेस गटनेता हलीम अंसारी सहित अन्य 6 सदस्यों ने शिवसेना प्रत्याशी म्हात्रे को मतदान कर जीत सुनिश्चित करने में अहम रोल अदा किया. सभापति चुनाव में भाजपा के 4 सदस्यों ने भी शिवसेना प्रत्याशी को मतदान किया है. मनपा स्थाई समिति सभापति चुनाव में कांग्रेस का बहुमत होने के बावजूद हुई प्रचंड हार से मनपा में कांग्रेसी नगरसेवकों की कलई खोल कर रख दी है. पराजित कांग्रेस प्रत्याशी अरुण राउत ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पटोले से व्हिप का उल्लंघन करने वाले कांग्रेसी स्थाई समिति सदस्यों पर कड़क कार्रवाई किए जाने की मांग की है. नवनिर्वाचित मनपा स्थाई समिति सभापति संजय म्हात्रे ने शहर के सर्वांगीण विकास में योगदान का भरोसा शहरवासियों को दिया है.

संबंधित पोस्ट

अमृता विश्व विद्यापीठम के स्मार्ट ग्रिड्स से उत्पन्न नाविन्यपूर्ण ऊर्जा से रौशन हुए 13 गांव

Aman Samachar

14 राज्यों में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखाओं में ई-स्टांपिंग सुविधा का डिजिटल शुभारंभ

Aman Samachar

मेडिका सुपरस्पेशलिटी अस्पताल ने हृदय संबंधी प्रक्रियाओं के साथ स्थापित किए मील के पत्थर

Aman Samachar

मास्क न लगाने वाले 1900 लोगों से मनपा ने वसूला 9 लाख 50 रूपये दंड ,  मास्क नहीं लगाया तो देना पड सकता है 500 रूपये दंड 

Aman Samachar

मध्य रेल की  5 वीं और 6 वीं लेन का उद्घाटन और नई उपनगरीय रेलवे सेवाओं का प्रधानमंत्री ने किया शुभारंभ 

Aman Samachar

वसई विरार मनपा से 29 गाँव अलग करने संबंधी सुझाव व आपत्ति 25 नवम्बर तक आमंत्रित 

Aman Samachar
error: Content is protected !!