Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

10 वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षा के लिए कंट्रोल रूम और हेल्पलाइन की सुविधा शुरू

ठाणे [ युनिस खान ]  मार्च-अप्रैल 2022 में महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा के लिए छात्रों की काउंसलिंग के लिए हेल्पलाइन की सुविधा भी मुहैया कराई गई है। मंडल के विभागीय सचिव सुभाष बोरसे ने इस आशय की जानकारी दी है।
छात्र व उनके अविभावकों की सुविधा के लिए (022) 27893756 , (022) 27889075 हेल्प लाईन 4 फरवरी से शुरू किए गए हैं। कंट्रोल रूम सुबह नौ बजे से शाम सात बजे तक खुला रहेगा। बारहवीं कक्षा की आंतरिक लिखित परीक्षा 04 मार्च 2022 से  30 मार्च 2022 की अवधि में परीक्षा आयोजित की जाएगी।  दसवीं की परीक्षा 15 मार्च 2022  04 अप्रैल 2022 के दौरान होगी।  उपरोक्त परीक्षा के निर्दिष्ट प्रारूप और बोर्ड द्वारा किए गए विशेष उपायों के बारे में सभी प्रश्नों के समाधान और छात्रों, अभिभावकों और संबंधित व्यक्तियों को आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए मुंबई मंडल बोर्ड में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। हेल्पलाइन की सुविधा तथा साथ ही बोर्ड द्वारा नियुक्त काउंसलर/ शिक्षक परामर्शदाताओं के माध्यम से छात्रों को परीक्षा से संबंधित मामलों के संबंध में परामर्श प्रदान करने के लिए प्रदान की जा रही है।
मुंबई मंडल बोर्ड में कंट्रोल रूम / हेल्पलाइन के लिए नियुक्त अधिकारियों और बोर्ड के कर्मचारियों के नाम और टेलीफोन नंबर की घोषणा कर दी गई है। कार्यालय में हेल्पलाइन के लिए नियुक्त अधिकारी व कर्मचारी का नाम, पद एवं मोबाइल नंबर इस प्रकार है- श्रीमती संगीता रोकडे, अधीक्षक एवं संयुक्त सचिव ( 8928892225), श्री.  सुकन्या सावंत, वरिष्ठ अधीक्षक एवं सहायक सचिव ( 9820217816), श्री.  संजय कापसे, वरिष्ठ अधीक्षक ( 9921390613), श्री.  नयन म्हात्रे सहायक अधीक्षक (क्रमांक 9819806109)।
काउंसलर का नाम, आंतरिक , बाहरी और टेलीफोन व मोबाइल नंबर श्रीकांत शिवगरे ( 022-27893756, कल्पेश मनोहर शिंदे, (022-27881075), हयालिज बीके, (नंबर 9423947266), अनिल कुमार, गाधे, (नंबर 9969038020), जाधव विकास नारायण (नंबर 9867874623), अल्माडा रॉबर्ट (नं. 8850409911 / 9226761820), विनोद पन्हालकर (नंबर 9527587789), संजय जाधव (नंबर 9422594844), चंद्रकांत जे. मुंडे (.8169699204), अशोक देवराम सरोदे (सीनियर नंबर 9322527076/8888830139), श्रीमती शैलजा मुलये (सीनियर 9886464115) नंबर 8369015013) ,शेख अखलाख अहमद (9967329370) , श्रीमती स्नेहा अजीत चव्हाण 8369015013) आदि पर संपर्क किया जा सकता है। 

संबंधित पोस्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 75 जिलों में 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिटों (डीबीयू) का किया शुभारंभ

Aman Samachar

एनईएमएल के लिए क्लीयरिंग बैंक बनने के लिए, बैंक ऑफ बड़ौदा ने एनईएमएल के साथ किया एमओयू साइन

Aman Samachar

भिवंडी में चक्रवात से गौशाला का शेड व एक घर गिरा , कोई हताहत नहीं 

Aman Samachar

मुलुंड के श्री केअर वृद्धाश्रम में गर्म कपडे , राशन व दवाओं का वितरण 

Aman Samachar

डा सचिन सिंह के अभिनन्दन समारोह में जुटे विविध क्षेत्रों के लोग

Aman Samachar

आशुतोष दुंबरे बने ठाणे के नए पुलिस आयुक्त 

Aman Samachar
error: Content is protected !!