Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

कोरोना फैलाने वाले बयान के खिलाफ कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन 

ठाणे [ युनिस खान  ] महाराष्ट्र सरकार पर कोरोना फैलाने का आरोप लगाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान के विरोध में ठाणे शहर जिला कांग्रेस की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया। शहर अध्यक्ष एड विक्रांत चव्हाण ने कहा है कि प्रधानमंत्री ने गैर जिम्मेदाराना बयान देकर महाराष्ट्र की जनता का अपमान किया है हम इसकी निंदा करते हैं।
उन्होंने कहा है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संसद में दिए गए गैर-जिम्मेदार, असत्य और निराधार बयान कि महाराष्ट्र कांग्रेस ने पूरे देश में कोरोना बढ़ा दिया है। उन्होंने इस तरह का बयान देकर छत्रपति शिवाजी के महाराष्ट्र को देश भर में बदनाम कर दिया है। इस मौके पर बोलते हुए कांग्रेस शहर अध्यक्ष एड विक्रांत चव्हाण ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री की तरह नहीं जैसे एक राज्य के मुख्यमंत्री जैसी भाषा बोलते है। एक दिन पहले मुंबई आकर स्वर कोकिला लता मंगेशकर का अंतिम दर्शन लेकर श्रधांजलि अर्पित की। दूसरे दिन अपने बयान से महाराष्ट्र का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुक्त भारत का सपना देखने वाले प्रधानमंत्री मोदी ने देश में कांग्रेस के बढ़ते जनाधार से अपना संतुलन खो चुके है।  जिसके चलते ऐसे कांग्रेस के खिलाफ निराधार बयान दे रहे हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रधानमंत्री के बयान के खिलाफ आन्दोलन किया है।

संबंधित पोस्ट

भिवंडी में धोकादायक इमारत गिरने से 5 लोग घायल,1 गंभीर

Aman Samachar

अवैध रूप से चल रहे डांसबार, हुक्का पार्लर के खिलाफ कार्रवाई का गृह मंत्री ने सचिव को दिए आदेश

Aman Samachar

पीएनबी को 586 करोड़ रूपये का मुनाफा

Aman Samachar

घनसोली विभाग में अनाधिकृत निर्माण के खिलाफ मनपा ने की तोडू कार्रवाई

Aman Samachar

नालों की पूर्ण सफाई न करने वाले ठेकेदारों का बिल रोकने व पंजीकरण रद्द करने की मांग 

Aman Samachar

  ज़ूनो जनरल इंश्योरेंस गोवा में मोटर इंश्योरेंस अवेयरनेस को बढ़ावा देने में निभा रहा अग्रणी भूमिका

Aman Samachar
error: Content is protected !!