Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

लोकमान्य – सावरकर नगर में शिवसेना को झटका , मयूर शिंदे समेत अनेक भाजपा व शिवसेना कार्यकर्ता राकांपा में शामिल 

ठाणे [ युनिस खान ] लोकमान्य, सावरकर-करवालो नगर में भाजपा और शिवसेना में फूट पड़ने लगी है। भाजपा पदाधिकारी मयूर शिंदे समेत भाजपा और शिवसेना के अनेक कार्यकर्ताओं ने रविवार को गृहनिर्माण मंत्री डा जितेंद्र आव्हाड के नेतृत्व में विश्वास व्यक्त करते हुए राकांपा में शामिल हो गए हैं।  इस मौके पर राकांपा के शहर अध्यक्ष आनंद परांजपे और पूर्व नगर सेवक हनुमंत जगदाले व अमित सरैया मौजूद थे।
         मयूर शिंदे पिछले कई सालों से बीजेपी में काम कर रहे हैं। राकांपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष  शरद पवार और गृहनिर्माण मंत्री डा आव्हाड के नेतृत्व में विश्वास व्यक्त करते हुए मयूर शिंदे अपने समर्थको और कई शिव सैनिक आज राकांपा में शामिल हो गए। इसमें करीब 50 महिलाएं भी शामिल हैं।  आनंद परांजपे ने उन्हें राकांपा का झंडा देकर पार्टी में प्रवेश दिया।  इस अवसर पर दिगंबर ठाकुर, पूर्व परिवहन सदस्य संतोष पाटिल , अन्नू आंग्रे, राजा जाधवर, संदीप घोगरे आदि उपस्थित थे।
              गृहनिर्माण मंत्री डा आव्हाड के मुताबिक, हर कोई बदलाव की उम्मीद करता है। लोगों का काम हो रहा है और लोगों को राकांपा  पर भरोसा है। युवा समझते हैं कि उनका भविष्य किसके हाथों में है।  इसलिए वे राकांपा में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि युवाओं की यह ऊर्जा निश्चित रूप से बदलाव लाएगी।

संबंधित पोस्ट

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने  आरंभ किया यूनियन प्रेरणा 2.0 – एम्पॉवर हिम

Aman Samachar

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में बिजली का करंट से मृत व्यक्ति के परिजनों को मुवाजा देने की मांग 

Aman Samachar

नागरिक सुविधाधाओं के आभाव में प्रभाग क्रमांक 1 के साढ़े चार हजार नागरिक – संजय केलकर

Aman Samachar

एयू एस एफ बी का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 44% से बढ़कर हुआ ₹387-करोड़

Aman Samachar

तीन सदस्यीय पैनल पद्धति से चुनाव कराने के लिए मनपा को नए सिरे से तैयारी करने का काम बढ़ा

Aman Samachar

सेंसर हुई फिल्म हेलो हसबैंड,बहुत जल्द होगी रिलीज 

Aman Samachar
error: Content is protected !!