



मुंबई [ अमन न्यूज नेटवर्क ] जेनरली ने फ़्यूचर एंटरप्राइजेज मलमिटेड से फ़्यूचर जेनराली इंडडया इंश्योरेंस (FGII) के 25% शेयरों के अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर ली है, जिसके बाद अब FGII में इसकी हहस्सेदारी लगभग 74% हो जाएगी। जेनराली को इस क्षेत्र के संबंधित विनियामक एवं प्रनतस्पिाा प्राधिकरणों से अनुमोदन प्राप्त हुआ है।