ठाणे [ युनिस खान ] यूके लंदन में नौकरी लगाने का झांसा देकर पांच युवकों से सात लाख रूपये से अधिक की ठगी करने वाले मेरॉयल मेरीटाईम के तीन लोगों के खिलाफ पुलिस ने अपराधिक मामला दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार वसई पालघर जिले में रहने वाले मोहम्मद युसूफ नासिरी [26] व उसके चार साथियों को मोहम्मद इसफान , संकेत चव्हाण व एक महिला हीरानंदानी मेदोज निवासी ने 9 दिसंबर 2021 से अबतक 7 लाख 68 हजार 500 रूपये नौकरी लगाने के लिए हैं। नौकरी न लगाने और रूपये वापस नहीं करने पर ठगी के शिकार युवकों ने चितलसर पुलिस में शिकायत किया है। आरोपियों ने हीरानंदानी मेडॉज में मेरॉयल मेरीटाईम नाम से कार्यालय खोल रखा है। पुलिस ने विदेश में नौकरी लगाने के बहाने बेरोजगार युवकों से आर्थिक धोखाधड़ी करने वाले तीनों आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 420 ,406 , 465 ,468 ,471 व 34 के तहत मामला दर्ज किया है। चितलसर पुलिस थाने के उपनिरीक्षक राठोड मामले की छानबीन कर रहे हैं।