ठाणे [ अमन न्यूज नेटवर्क ] शिवशांती प्रतिष्ठान द्वारा पिछले कई वर्षों से वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है। #GoGreenRevolution के मुहिम की तहत आज संस्था द्वारा शहर स्थित आनंद नगर, घोड़बंदर रोड पर 5 पौधे लगाए गए। साथ ही संस्था का 237वां पौधरोपण अभियान सम्पन्न किया गया। साथ ही शनिवार सुबह संस्था द्वारा रुद्राभिषेक पूजन कर संस्था की घोडबंदर रोड समिति की नियुक्ति की गई।
इस अवसर पर शिवशांती प्रतिष्ठान के संस्थापक व अध्यक्ष विनय कुमार सिंह, कमल मोदी, अनिता विश्वकर्मा, माखनलाल किंगर, राकेश यादव, रविन्द्र अय्यर, आशीष सिंह, डॉ वीरेंद्र श्रीवास्तव, मालती यादव, सिद्धरमन, प्रशांत दलाई आदि ने श्रमदान किया है।