Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में कांग्रेसियों ने सड़क पर उतर कर किया विरोध प्रदर्शन

भिवंडी [ युनिस खान ] विगत 3 दिनों से सांसद राहुल गांधी से ईडी द्वारा की जा रही पूछताछ के विरोध में भिवंडी कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर विरोध दर्ज कराया.उक्त मौके पर जिलाध्यक्ष एड रशीद ताहिर मोमिन, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रदीप राका, आबिद मुंसफ, रेहाना अंसारी सहित भारी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित थे.

            गौरतलब हो कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से ईडी द्वारा की जा रही पूछताछ का विरोध कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा समूचे देश में किया जा रहा है. सांसद राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध स्वरूप भिवंडी कांग्रेस जिलाध्यक्ष एड.रशीद ताहिर मोमिन की अगुवाई में कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने जकात नाका स्थित मार्ग पर खड़े होकर मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की व मोदी सरकार हाय=हाय के नारे लगाए. प्रदेश कांग्रेस वरिष्ठ नेता प्रदीप राका ने केंद्र की मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी सरकार जनहित के हर मोर्चे पर फेल हो चुकी है.देश के लोग भारी महंगाई, बेरोजगारी, असुरक्षा से तंग आ चुके हैं.
         मोदी सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वाले कांग्रेसी नेताओं को ईडी,सीबीआई का डर दिखाकर धमकाया जा रहा है.मोदी सरकार जन समस्याओं से ध्यान हटाने के लिए ईडी, सीबीआई जैसी वैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है.मोदी राज में लोकतंत्र का गला घोटा जा रहा है.देश की संसद में करोड़ों नागरिकों की समस्याओं की आवाज उठाने वाले कांग्रेस आलाकमान सोनिया गांधी सहित सांसद राहुल गांधी एवं अन्य तमाम कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं पर केंद्र सरकार दमनकारी तरीका अपना रही है जो संविधान व लोकतंत्र के लिए घातक है.कांग्रेस पार्टी के तमाम कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं सांसद राहुल गांधी के साथ खड़े हैं.सांसद राहुल गांधी सत्य के पथ पर हैं.मोदी सरकार उनका कुछ बिगाड़ नहीं सकती है.

संबंधित पोस्ट

भिवंडी में वोडाफोन का नेटवर्क गुल , नागरिक परेशान 

Aman Samachar

राज्य आबकारी टीम ने अवैध शराब तस्करी के 93 मामलों में 46 आरोपी किए गिरफ्तार 

Aman Samachar

पीआरएसआई-मुंबई चैप्टर की नई कार्यकारिणी की घोषणा

Aman Samachar

जिम्मेदार नागरिक बनाने के लिए पचपन से ही सदाचार व शिष्टाचार की शिक्षा देना चाहिए – राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी

Aman Samachar

भिवंडी के नए मनपा आयुक्त म्हसाल ने अपना पदभार संभाला 

Aman Samachar

छोटे विक्रेताओं को मिलेगा थोक बाजार का मंच

Aman Samachar
error: Content is protected !!