ठाणे [ इमरान खान ] साल के अंत में राज्य के आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब बनाने और उसकी तस्करी करने वालों के खिलाफ छापेमारी कर 86 अपराध दर्ज किये हैं। इन मामलों में 39 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीँ 21 दिसंबर को की गई कार्रवाई में सात आरोपियों को गिरफ्तार कर सात अपराध दर्ज किए गए हैं।
राज्य के आबकारी विभाग की टीम ने दिसंबर माह और नए साल के जश्न की तैयारी के चला रहे अवैध कारोबार पर नकेल कस दी है। आबकारी टीम ने दिसंबर माह में अब तक 86 अपराध दर्ज किये हैं। इसमें 39 अपराध शामिल हैं जिनमें आरोपी गिरफ्तार गया है जबकि 47 अपराधों में आरोपी नहीं मिला है। टीम ने 1,23,200 लीटर शराब बनाने वाला रसायन 2,323 लीटर देशी शराब, 1,200 किलो काली गुड, 350 किलो चीनी, 948 लीटर ताड़ी, विदेशी शराब, बीयर और 36 लाख रुपये का एक ऑटो रिक्शा बरामद किया। 64 हजार 290. ठाणे राज्य आबकारी अधीक्षक एन.वी. सांगडे ने बताया कि संबंधित सामान को जब्त कर नष्ट कर दिया गया है।
बुधवार 21 दिसंबर को राज्य आबकारी टीम ने बिना लाइसेंस के अवैध शराब व ताड़ी की तस्करी करने वाले 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 457 लीटर शराब , 240 लीटर ताड़ी के साथ ढुलाई करने वाला आटोरिक्शा व वैगनर कुल 3 लाख 18 हजार 220 रुपये का माल जब्त किया है।