Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
कारोबारब्रेकिंग न्यूज़

दिल्‍ली बैंक नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति की 58वीं छमाही बैठक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम 

मुंबई [ अमन न्यूज नेटवर्क ] पंजाब नैशनल बैंक के प्रधान कार्यालय में श्री राजेश श्रीवास्तव, उप निदेशक (नीति) राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार तथा श्री कुमार पाल शर्मा, उप निदेशक (कार्यान्वयन), भारत सरकार, गृह मंत्रालय, उत्तरी क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय-I (दिल्ली) के मुख्य आतिथ्य में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री समीर बाजपेयी, मुख्य महाप्रबन्धक तथा अध्‍यक्ष-दिल्‍ली बैंक नराकास एवं अंचल प्रमुख (दिल्‍ली), पंजाब नैशनल बैंक ने की। बैठक में श्री सुमन्त महान्ती, मुख्य महाप्रबंधक (राजभाषा), श्री देवार्चन साहू, महाप्रबंधक (राजभाषा) उपस्थित रहे। विशिष्‍ट अतिथि के रूप में श्री केवल कृष्ण, परामर्शदाता/वरिष्ठ तकनीकी निदेशक, भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग ने उपस्थित होकर बैठक को गौरवान्वित किया। बैठक में दिल्ली बैंक नराकास के सदस्‍य बैंकों/बीमा कंपनियों/वित्तीय संस्‍थानों के स्‍थानीय कार्यालय अध्यक्ष व राजभाषा प्रभारी भी उपस्थित थे।

        बैठक की शुरूआत श्री सुमन्त महान्ती, मुख्य महाप्रबंधक (राजभाषा) के स्वागत संबोधन से हुई। बैठक में श्रीमती मनीषा शर्मा, सदस्‍य-सचिव, दिल्‍ली बैंक नराकास एवं सहायक महाप्रबंधक (राजभाषा), पंजाब नैशनल बैंक ने दिल्ली बैंक नराकास की गतिविधियों एवं नवोन्मेषी कार्यों से सभी को अवगत करवाया एवं राजभाषा के उत्थान के लिए सभी से निरंतर प्रयास करने हेतु अनुरोध किया। बैठक के दौरान दिल्ली बैंक नराकास की गृह पत्रिका “बैंक भारती” के 29वें अंक का विमोचन भी किया गया। साथ ही, दिल्ली बैंक नराकास के सदस्य कार्यालयों के सेवानिवृत्त होने वाले स्टाफ को सम्मानित भी किया गया। दिल्ली बैंक नराकास की गृह पत्रिका बैंक भारती” का लोकार्पण करते हुए श्री राजेश श्रीवास्तव, उप निदेशक (नीति) राजभाषा विभागगृह मंत्रालय, भारत सरकार, श्री कुमार पाल शर्माउप निदेशक (कार्यान्वयन), भारत सरकारगृह मंत्रालय, श्री समीर बाजपेयीमुख्य महाप्रबंधक एवं अध्‍यक्ष-दिल्‍ली बैंक नराकासश्री सुमन्त महान्तीमुख्य महाप्रबंधक (राजभाषा)श्री देवार्चन साहूमहाप्रबंधक (राजभाषा)श्रीमती मनीषा शर्मासदस्‍य-सचिवदिल्‍ली बैंक नराकास एवं सहायक महाप्रबंधक (राजभाषा)

         इस अवसर पर श्री राजेश श्रीवास्तव, उप निदेशक (नीति) राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार ने अपने  सम्बोधन में कहा कि राजभाषा हिंदी के प्रचार प्रसार में बैंकों, बीमा कम्पनियों एवं वित्तीय संस्थाओं का महत्वपूर्ण योगदान होता है। दिल्ली बैंक नराकास इस दिशा में सराहनीय कार्य कर रही है। राजभाषा हिंदी के प्रगामी प्रयोग को बढ़ाने के लिए हमें तकनीक को अपनाना होगा और प्रत्येक स्टाफ को प्रशिक्षित कर कंठस्थ जैसे हिंदी के ई-टूल को अधिक से अधिक प्रयोग में लाना होगा। श्री कुमार पाल शर्मा, उप निदेशक (कार्यान्वयन), भारत सरकार, गृह मंत्रालय, उत्तरी क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय-I (दिल्ली) ने कहा कि राजभाषा कार्यान्वयन में वृद्धि हेतु मौलिक रूप से कार्य करना आवश्यक है। श्री केवल कृष्ण, परामर्शदाता राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय ने डिजिटल युग में हिंदी विषय पर व्याख्यान देते हुए हिंदी में उपलब्ध नवीनतम आई टी सुविधाओं पर प्रकाश डाला। श्री बलदेव मल्होत्रा, मुख्य प्रबंधक राजभाषा ने नराकास की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।

      श्री समीर बाजपेयी, मुख्य महाप्रबंधक एवं अध्‍यक्ष-दिल्‍ली बैंक नराकास ने कहा कि आज की इस बैठक में सभी कार्यालय अपने नवोन्मेष कार्यों को एक-दूसरे से साझा करें तथा इन नए कार्यों को अपने-अपने कार्यालयों में लागू करें। श्री बाजपेयी ने कहा कि पिछले वर्ष दिल्‍ली बैंक नराकास ने अच्छा कार्य किया जिसकी परिणति राजभाषा कीर्ति के प्रथम पुरस्कार के रूप में हुई। उन्होंने सभी सदस्य कार्यालयों से अनुरोध किया कि वे राजभाषा हिंदी के अधिकाधिक विकास के लिए हरसंभव प्रयास करें ताकि दिल्‍ली बैंक नराकास, सर्वश्रेष्‍ठ नराकासों में अपना प्रथम स्‍थान बनाए रख सके। समग्र कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन श्री विष्णुकांत शर्मा, वरिष्ठ प्रबंधक, पंजाब नैशनल बैंक द्वारा किया गया। अंत में श्री देवार्चन साहूमहाप्रबंधक राजभाषा द्वारा दिए गए धन्‍यवाद ज्ञापन के साथ ही बैठक सम्पन्न हुई।

संबंधित पोस्ट

सूरज सम्राट अभिनीत भोजपुरी फ़िल्म हमदर्द का पोस्ट प्रोडक्शन समाप्ति पर,फरवरी 2022 में होगी रिलीज

Aman Samachar

पार्किंग प्लाजा कोविड सेंटर में 3 .2 टन क्षमता के दो आक्सीजन प्लांट का पालकमंत्री के हाथो उद्घाटन 

Aman Samachar

कोरोना संक्रमण के चलते मुस्लिम समाज ने सादगी से मनाया ईद ए मिलादुन्नवी का त्यौहार

Aman Samachar

ऑर्किड्स – द इंटरनेशनल स्‍कूल में मनाया गया बाल दिवस समारोह

Aman Samachar

एनएमएमटी बहुउद्देशीय नवी स्मार्ट कार्ड योजना शुरू करने वाली देश की पहली परिवहन सेवा

Aman Samachar

ईटन इंडिया की सभी साइटें जीरो वाटर डिस्चार्ज के रूप में प्रमाणित

Aman Samachar
error: Content is protected !!