Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
महाराष्ट्र

भिवंडी भाजपा के गढ में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने लगाई सेंध , कार्यकर्ताओं का राष्ट्रवादी में प्रवेश 

भिवंडी [ एम हुसेन ] राज्य में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ,शिवसेना ,कांग्रेस व मित्र पक्षों की महाविकास आघाडी की सरकार सत्ता में है। राज्य में सत्ता होने के कारण संपूर्ण राज्य में इनकमिंग शुरू है। इसी क्रम में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शहर जिलाध्यक्ष भगवान जयराम टावरे की उपस्थिति में भाजपा का गढ माना जाने वाला पद्मानगर क्षेत्र में भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी छोडकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में प्रवेश किया है। उक्त अवसर पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी एड.यासीन मोमिन , अब्दुल जब्बार काजी, प्रवीण पाटील,रसूल खान,अनिल फडतरे,एड.सुनील पाटील,आरिफ अल्वी, इर्शाद अंसारी,नोमान बहाउद्दीन,शहादत अंसारी ,रेहान काजी,आसिफ खान,सुनील पवार,रोहिदास वाघमारे, बालाजी कांबले आदि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित थे। उक्त नेताओं की उपस्थिति में भाजपा के श्रीकांत चीटपेल्ली,गणेश गाजुल,अमर देवनपल्ली,शेखर दासरी,साईराज कोंडारी,श्रीधर बत्तुल्ला,नरेश पत्तीपाक्का,शेखर वेमुला आदि सहित अन्य  भाजपा कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में प्रवेश किया है। उक्त प्रवेश कार्यक्रम के अवसर पर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के पूर्व विद्यार्थी श्रीकांत चीतापेल्ली को भिवंडी  जिलध्यक्ष भगवान जयराम टावरे ने भिवंडी शहर उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है। उक्त अवसर पर राकांपा भिवंडी जिलाध्यक्ष भगवान जयराम टावरे ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में प्रवेश करने वाले सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं का भव्य स्वागत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दीं। वहीं बडी प्रसन्नता के साथ यह भी कहा कि आम जनता को यह मालूम है कि न्याय, सुख शांति के साथ जीवन यापन करने का अवसर , नागरिक सुविधाएँ केवल शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा ही उपलब्ध करा सकती है।

संबंधित पोस्ट

समाजसेवी हिन्दी प्रेमी एड बी एल शर्मा पंचतत्व में विलीन

Aman Samachar

डीजी ठाणे स्कॉच गोल्ड अवार्ड समेत तीन परियोजनाएं स्कॉच ऑर्डर ऑफ मेरिट अवार्ड से सम्मानित 

Aman Samachar

ऑटो रिक्शा चालकों की समस्या सुलझाने की रिक्शा चालक मालक महासंघ ने की मांग 

Aman Samachar

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा शुरू माता महालक्ष्मी के रथ का ठाणे में किया गया स्वागत

Aman Samachar

योग्य समय पर कोरोना जांच कराके योग्य उपचार लेने का मनपा आयुक्त ने किया आवाहन 

Aman Samachar

कोरोना के नए वेरियंट प्रकोप को रोकने के लिए जिले में प्रतिबंध लागू 

Aman Samachar
error: Content is protected !!