Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
कारोबारब्रेकिंग न्यूज़

पीएनबी ने मनाया अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस

 मुंबई [ अमन न्यूज नेटवर्क ] देश के सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंक, पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) ने दृष्टि बाधित ग्राहकों के लिए रिटेल इंटरनेट बैंकिंग मैन्युअल के अपग्रेडेड संस्करण का शुभारंभ कर विशेष तरीके से अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस (आईडीपीडी) मनाया। यह पीएनबी के डिजिटल उत्पादों को अधिक समावेशी बनाता है और इसका उद्देश्य स्क्रीन रीडिंग सॉफ्टवेयर के माध्यम से सुलभ ग्राहक सेवा समाधान तैयार करना है। यह पहल पीएनबी के दिव्यांग स्टाफ सदस्यों के लिए एंड्रायड बेस्ड एप्लीकेशन जैसे अन्य एक्सेसबुल टूल्स में इजाफा करता है जिसे बैंक द्वारा 2021 में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस मनाए जाने के उपलक्ष्य में पीएनबी प्राइड माड्यूल के तौर पर शुरु किया गया था।

          प्रिंट व ब्रेल लिपि दोनों में उपलब्ध इस अपग्रेडेड मैन्युअल का अनावरण 3 दिसंबर, 2022 को बैंक के प्रधान कार्यालय में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में किया गया| इस कार्यक्रम में स्कोर फाउंडेशन के सीईओ, श्री जार्ज अब्राहम, विशिष्ट सामाजिक उद्यमी, प्रेणादायक वक्ता और प्रमुख दिव्यांग कार्यकर्त्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यपालक निदेशकगणमुख्य सतर्कता अधिकारी, मुख्य महाप्रबंधकगण, सहायक महाप्रबंधकगण सहित पीएनबी परिवार के सदस्यों ने भारी संख्या में उपस्थित होकर इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ायी। इसके अतिरिक्त बैंक के विभिन्न अंचल व मंडल कार्यालयों के दिव्यांग स्टाफ सदस्यगण इस समारोह में वर्चुअल रूप से जुड़े रहे। इस कार्यक्रम के दौरान बैंक ने विभिन्न विभागों के दिव्यांग स्टाफ सदस्यों को उनकी असाधारण उपलब्धियों के लिए सम्मानित भी किया।

इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए पीएनबी के कार्यपालक निदेशक श्री विजय दुबे ने कहा कि, “दिव्यांगजनों को जिन बाधाओं का सामना करना पड़ता है वह बाधाएं सामाज के लिए नुकसानदायक हैं और साथ में यह भी कहा कि सभी के विकास व प्रगति के लिए एक्सेसबिलिटी आवश्यक है। पीएनबी ने दिव्यांग स्टाफ सदस्यों व ग्राहकों के समावेशन व सशक्तिकरण के लिए अनेक सार्थक कदम उठाए हैं। इसके साथ बैंक ने सभी के समान विकास के लिए एक अनुकूल सामाजिक वातावरण बनाने के कार्य किया है।”

इसके अतिरिक्त इस अवसर पर पीएनबी ने नैशनल एसोसिएशन फार ब्लाइंड को दान देकर इस दिन को विशेष बनाया जिसने 80000 से ज्यादा दृष्टि बाधित लोगों के जीवन में परिवर्तन लाने का कार्य किया है। इस सहयोग का उद्देश्य संस्था के साथ मिलकर स्कूल जाने वाले दृष्टि बाधित बच्चों को सर्दी के मौसम में आराम व सुरक्षित रहने की सुविधा प्रदान करना है।

संबंधित पोस्ट

ठाणे शहर के लिए इलेक्ट्रिक बस के लिए निधि उपलब्ध कराने पर एमएमआरडीए सकारात्मक

Aman Samachar

 कालेज देखो ने अभिनव उपाध्याय को चीफ मार्केटिंग ऑफिसर किया नियुक्त 

Aman Samachar

चिंदी कपड़ा गोदाम में आग लगने से 3 गोदाम का माल जलकर राख

Aman Samachar

ग्रीनसेल मोबिलिटी और ईकेए मोबिलिटी ने 1000 इलेक्ट्रिक बसें चलाने के लिए किया समझौता 

Aman Samachar

विष्णु दास का म्यूजिक वीडियो “पार्टी चलेगी सारी रात” रिलीज को तैयार

Aman Samachar

केएल डीम्ड-टु-बी यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में 3,650 छात्रों ने प्राप्‍त की स्नातक, स्नातकोत्तर व डॉक्टरेट की उपाधि  

Aman Samachar
error: Content is protected !!