भिवंडी [ अमन न्यूज नेटवर्क ] भिवंडी शहर व ग्रामीण भाग में विगत 15 दिनों से जारी मुसलाधार बारिश के दौरान नदी में 4 युवक डूब गए थे. शासन की तरफ से मृतकों के परिजनों को प्रति व्यक्ति 4 लाख रुपए का धनादेश तहसीलदार अधिक पाटिल द्वारा प्रदान किया गया है .
मिली जानकारी के अनुसार, भिवंडी तालुका पडघा समीप महाप गांव निवासी पिंटया कुंडलिक जाधव (47) 7 जुलाई को पाक्छा पुर बांध पर मछली पकड़ते समय पानी में डूब गया था. 8 जुलाई को अवचितपाडा निवासी आशिफ आलम अन्सारी(19) नामक युवक नदीनाका कामवारी नदी में डूब गया था.इसी तरह विठ्ठल नगर निवासी इम्रान रईस मन्सुरी (20) व सुफियान रईस मन्सुरी (16) दोनों सगे भाई चिंबीपाड़ा खाड़ी पानी में डूब गए थे जिनका शव 4 दिन बाद खारगांव खाड़ी के समीप मिला था. पानी में डूबकर मृतक हुए 4 लोगों के परिजनों को प्रति परिवार को लाख का धनादेश तहसीलदार अधिक पाटिल द्वारा सांत्वना स्वरूप आर्थिक सहयोग के रुप में शासन की तरफ से प्रदान किया गया.