Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
कारोबारब्रेकिंग न्यूज़

विंजो के भारतीय ऑफ-प्लेस्टोर प्रॉडक्ट्स कंपनी के यूजर्स की संख्या भारत में 100 मिलियन

मुंबई [ अमन न्यूज नेटवर्क ] भारत के प्रमुख सोशल गेमिंग प्लेटफॉर्म, विंजो ने इस हफ्‍ते अपने प्लेटफॉर्म पर 100 मिलियन रजिस्टर्ड यूजर्स तक पहुंचने की उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने की घोषणा की है। विंजो अपनी शुरुआत के महज 4 सालों में इस महत्वपूर्ण उपलब्धि को हासिल करने वाला पहला ऑफ-प्‍ले-स्टोर ऐप (गूगल प्ले स्टोर पर से इसका वितरण नहीं किया जाता) बन गया है। विंजो के यूजरबेस में 90 फीसदी यूजर्स टियर 2 से टियर 5 शहरों और गांवों से हैं। इस ऐप को ग्रामीण भारत की 20 फीसदी महिलाएं भी प्रयोग करती हैं। विंजो के 25 फीसदी यूजर्स ने अपना पहला डिजिटल पेमेंट इसी स्थानीय सोशल प्लेटफॉर्म पर किया है।

           विंजो भारत का बड़ा सोशल स्किल गेमिंग और इंटरएक्टिव एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म है। विंजो ने गेम्स की मेजबानी करने और विंजो के 100 मिलियन से ज्यादा यूजर्स को गेम्स उपलब्ध कराने के लिए थर्ड पार्टी गेम डेवलपर्स से साझीदारी की है। इससे कंपनी शून्य दिन से ही गेम्स से प्रभावी ढंग से पैसे कमाने के अवसर सुनिश्चित कर सकी है। यह प्लेटफॉर्म भारत की पहली गेमिंग कंपनी है, जो अपने प्रॉडक्ट को 12 भाषाओं में ऑफर कर रही है। कंपनी ने पूरा ध्यान गेम्स का मोबाइल वर्जन बनाने पर केंद्रित किया है। विंजो डिस्ट्रिब्यूशन मॉडल के नेतृत्व में नए प्रॉडक्ट्स पर निर्भर है। कंपनी के पास स्थानीय रूप से लोगों पर प्रभाव डालने वाली हस्तियों और भारत के छोटे शहरों और कस्बों में 70 हजार कॉन्टेंट क्रिएटर्स बेस है। जिससे यह समुदाय से संचालित सोशल प्रॉडक्ट की विशाल क्षमता को सामने लेकर आता है।

       पिछले एक साल से, प्‍लेटफॉर्म ने कई हाई प्रोफाइल लोगों के साथ सहयोग कर अपने ब्रैंडिंग के प्रयासों को बढ़ाया है। इसमें कंपनी के बोर्ड में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी शामिल हैं। कंपनी ने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स को प्रायोजित किया था। कंपनी ने गुजरात जाइंट्स को भी स्पॉन्सर किया है। कंपनी ने प्रो कबड्डी लीग 2022 में बंगाल वॉरियर्स को प्रायोजित किया था। इसने ओगिल्वी के चीफ क्रिएटिव ऑफिसर वर्ल्डवाइड और एड मैन पीयूष पांडे के साथ मिलकर अपने ब्रैंड कैंपेन के लिए काफी प्रभावी काम किया है।

         विंजो ने कम कीमत के स्मार्टफोन्स से गेम खेलने में होने वाली असुविधा को दूर करने के लिए मालिकाना हक वाले तकनीकी सोल्यूशन विकसित किए हैं। इनसे देश के दूरदराज के क्षेत्रों में इंटरनेट की कम स्पीड की समस्या भी हल होती है। यह भारतीय बाजार में उपभोक्ताओं के सामने मौजूद अनोखी समस्याओं में से एक है। यह प्रॉडक्ट 12 प्रादेशिक भाशाओं में उपलब्ध है और 90 फीसदी से ज्यादा उपभोक्ता इस ऐप का प्रयोग गैर अंग्रेजी भाषा में ही करते हैं। कॉलेज के छात्रों और भाषा विशेषज्ञों में उद्यमिता की भावना का प्रसार करने और उसका लोकतांत्रिकरण करने के लिए विंजो ने एक टेक प्लेटफॉर्म बनाया है, जिस पर किसी भी भाग से स्थानीय सेवाएं देकर हर महीने 20 हजार से ज्यादा रुपये कमाए जा सकते हैं। विंजो की शुरुआत एक ट्रिविया ऐप के रूप में हुई थी। अब विंजो 6 फॉर्मेट में 100 से ज्यादा गेम्स के लिए अपनी उत्‍पाद पेशकश का विस्‍तार कर रही है। इसके नतीजे के तौर पर इस प्लेटफॉर्म पर समय गुजारने वाला औसत यूजर 55 मिनट का समय गुजराता है।

         इस साल की शुरुआत में विंजो ने 26 मिलियन डॉलर के फंड की घोषणा की  थी, जो यूजर्स को सभी तरह का इंटरएक्टिव एंटरनेटमेंट प्रदान करने के लिए कंपनियों से साझेदारी करने के लिए एकत्र किया गया था। इसमें गेम का विकास, गेमिंग से जुड़ी अर्थव्यवस्था, सांस्कृतिक रूप से प्रांसगिक कंटेट विकसित करना, लाइव-ऑप्स करना और सुरक्षा के साथ देश भर में गेमिंग के क्षेत्र में उद्यमिता के अवसर बढ़ाना शामिल है।

      भारतीय गेमिंग इंडस्ट्री में देश भर से करीब 433 मिलियन एक्टिव ऑनलाइन गेमर्स है, जो 1.5 बिलियन डॉलर से ज्यादा के राजस्व का सृजन किया है, जिसके 25 फीसदी की सालाना सीएजीआर विकास के साथ 2025 में 5 बिलियन डॉलर तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। भारतीय गेमिंग इंडस्ट्री का विकास गेमिंग की नवीनतम तकनीकों को अपनाने पर निर्भर है। उपभोक्ताओं में भी गेमिंग के प्रति दिलचस्पी बढ़ती जा रही है। मोबाइल गेमिंग की मांग भी बढ़ी है। गेमिंग की बढ़ती लोकप्रियता और मांग को देखते हुए कंपनी निकट भविष्य में गेमिंग का ग्लोबल हब बनता जा रहा है। देश के हर कोने में काफी गहरी जड़ों के साथ देश में गेमिंग का माहौल बनाने के लिए तैयार है।

       विंजो के सीईओ एवं सह-संस्थापक पावन नंदा ने इस महत्‍वपूर्ण उपलब्धि पर टिप्पणी करते हुए कहा, “यह हमारे लिए अभी भी ज़ीरो डे है यानी बस शुरुआत है। हम उस प्यार के बेहद आभारी हैं, जो हमें हमारे 100 मिलियन से ज्यादा यूजर्स से मिला है। दुनिया भारत की तरफ यूपीआई बनाने के लिए देख रही है। यह एक फिनटेक प्रॉडक्ट है, जिसने भारत के लेन-देन का तरीका बदल दिया है। हम विंजो को सबसे बेहतरीन ग्लोबल कंज्‍यूमर टेक प्रॉडक्ट्स बनाना चाहते हैं, जो लोगों को सांस्कृतिक रूप से प्रासंगिक और उन्हें आपस में जोड़ने वाला कंटेंट और मनोरंजक अनुभव मुहैया कराता है। विंजो ने इंडियन गेमिंग को दुनिया के मानचित्र पर स्थापित किया है। हाल ही में 5जी की लॉन्चिंग के साथ हम इस गेमिंग ऐप के विकास के प्रति बहुत ज्यादा उत्साहित हैं। यह ऐप आने वाले सालों में भारतीय गेमिंग इंडस्ट्री को 10 बिलियन डॉलर की इंडस्ट्री बनने में मदद करेगा।

संबंधित पोस्ट

टीएमटी कर्मचारियों को सातवाँ वेतन आयोग के अनुसार वेतन देने के लिए प्रयास शुरू 

Aman Samachar

फनस्कूल ने खिलौनों और शिशु देखभाल उत्पादों की विशेष श्रृंखला लॉन्च की

Aman Samachar

महामहिम राज्यपाल के जन्म दिन के अवसर पर फूलों का पौधारोपण किया 

Aman Samachar

छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल के डीन व डिप्टी डीन को निलंवित 

Aman Samachar

पंजाब नैशनल बैंक ने ग्राहकों व गैर ग्राहकों के लिए वाट्सएप के जरिए बैंकिंग सेवाओं की शुरुआत की

Aman Samachar

विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण कर मनपा आयुक्त ने नैसर्गिक आपदा से बचने के लिए पर्यावरण पूरक जीवन शैली अपनाने का किया आवाहन 

Aman Samachar
error: Content is protected !!