Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

महाराष्ट्र के उद्योग गुजरात जाने का कारण सरकार की विफलता – डा जितेन्द्र आव्हाड

ठाणे [ युनिस खान ] महाराष्ट्र उद्योग व्यापार के क्षेत्र में अग्रणी रहा है राज्य के साथ अन्य राज्यों से आने वालों को भी रोजगार मिलता रहा है। आज महाराष्ट्र में आने वाला निवेश दुसरे राज्य में जा रहा है। जिसने कभी किसी को भूखा नहीं सोने दिया उस महाराष्ट्र के युवाओं को अब बेरोजगारी के कारण दुसरे राज्यों में जाने की स्थिति आ रही है। इसके लिए राज्य की एकनाथ शिंदे राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए  राकांपा के राष्‍ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मंत्री डॉ जितेंद्र आव्हाड ने आलोचना की है।
         उन्होंने कहा कि फॉक्सकॉन के बाद अब एयर बस प्रोजेक्ट गुजरात चला गया है।  इस बारे में पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर डा आव्हाड ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हम कई सालों से एयर बस के बारे में सुनते आ रहे हैं। यह प्रोजेक्ट महाराष्ट्र में ही शुरू होना था और  इसके लिए जगह तय की गई थी।  लेकिन, जब इस परियोजना को महाराष्ट्र में ‘लैंड’ किया जा रहा है, तो यह जानने का कोई तरीका नहीं है कि महाराष्ट्र में मौसम अचानक खराब हो गया और यह अचानक गुजरात में उतर गया।  लेकिन महाराष्ट्र के युवाओं के रोजगार के अवसर दिन-ब-दिन छीने जा रहे हैं।  एक समय था जब देश के किसी भी कोने से कोई युवक महाराष्ट्र आ जाता था और 24 घंटे के भीतर उसका अन्न-जल तंत्र महाराष्ट्र की मिट्टी बन जाता था!  इसी मिट्टी की संपत्ति थी कि महाराष्ट्र ने भारत के किसी भी व्यक्ति को भूखा नहीं सोने दिया।  लेकिन अब इस मिट्टी में पैदा हुए युवाओं को भूखा सोना पड़ रहा है। बेरोजगारी का ग्राफ दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है।
         आजादी के बाद यह पहला मौका है जब महाराष्ट्र में बेरोजगारी देखी गई है।  अगर शासक यहां से जाने वाली परियोजनाओं और उद्योगों को नहीं रोक पा रहे हैं तो यह उनकी बहुत बड़ी विफलता है।  इंग्लैंड में महंगाई के चलते महज 45 दिनों में प्रधानमंत्री ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। हमारे यहाँ ऐसी संवेदनशीलता की उम्मीद नहीं है।  लेकिन, फॉक्सकॉन के जाने के बाद, हमें आश्वासन दिया गया था कि हमें एक बड़ा प्रोजेक्ट दिया जाएगा।  बचपन में चॉकलेट का लालच दिखाया जाता है;  साथ ही फॉक्सकॉन के दौरान लालच दिखाया गया था ,अब आप क्या जवाब देंगे?  लेकिन महाराष्ट्र में सभी का दर्द गहरा है। अगर इतनी बड़ी परियोजनाओं को महाराष्ट्र के गले से छीनी गयी तो यह महाराष्ट्र की पहचान, स्वाभिमान और प्रगति पर हमला है।
          डा आव्हाड ने कहा कि आज चार से तुम्हारी महाराष्ट्र में सरकार है और दिल्ली में तुम्हारी चलती है। तो महाविकास आघाडी सरकार पर आरोप लगाने की बजाय गुजरात जाने वाले उद्योगों को रोकने का कार्य शिंदे और फडनवीस सरकार को करना चाहिए। डालर मुकाबले रूपये की दर गिरने के मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि यह दुभाग्यपूर्ण है।

संबंधित पोस्ट

पंजाब नैशनल बैंक ने चार डिजिटल बैंकिंग इकाइयों का किया शुभारंभ 

Aman Samachar

ठाणे मनपा कर्मचारियों को 15,500 रुपये का अनुग्रह अनुदान देने की घोषणा 

Aman Samachar

रईस हाई स्कूल में दिवंगत पदाधिकारियों की शोक सभा में जन्नत के लिए की दुवाएं

Aman Samachar

एचसीएल ग्रांट के 16.5 करोड़ रुपये के संस्करण VIII के लिए 18 जून तक आवेदन मंगाए गए

Aman Samachar

भोजपुरी फ़िल्म पासा का निर्माण पूर्ण,जल्दी ही रिलीज की संभावना

Aman Samachar

जिप स्वास्थ्य टीम ने 16 किमी पैदल चलकर अतिदुर्गम दापुरमाल गाँव में किया टीकाकरण

Aman Samachar
error: Content is protected !!