Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

मोदी सरकार की तानाशाही से मुक्ति के लिए  देश को महात्मा गांधी के जैसे आन्दोलन की आवश्यकता – आरिफ नसीम खान 

ठाणे [ युनिस खान ]  देश में किसान , कामगार , बेरोजगार व महगाई से हर वर्ग परेशान है। केंद्र में बैठी सरकार अपने बहुमत के बल पर बगैर चर्चा के क़ानून बनाने में लगी है। उसे किसानों के आन्दोलन व देश की ख़राब अर्थ व्यवस्था की कोई परवाह नहीं है।  इस आशय का उदगार व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व मंत्री आरिफ मोहम्मद नसीम खान ने व्यक्त किया है। उन्होंने कहा की आज देश को महात्मा गांधी के जैसे आन्दोलन की आवश्यकता है। कांग्रेस किसानों , मजदूरों व नागरिकों पर होने वाले अन्याय के खिलाफ संघर्ष करती रहेगी।

                     ठाणे शहर जिला कांग्रेस की ओर से ठाणे रेलवे स्टेशन के निकट डा बाबासाहेब आंबेडकर के पुतले के पास  विविध किसान संगठनों की ओर से घोषित भारत बंद के समर्थन में एक दिवसीय उपोषण किया गया। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के महासचिव व ठाणे प्रभारी राजेश शर्मा ,  तारिक फारुकी , शहर जिला अध्यक्ष एड विक्रांत चव्हाण , राकेश शेट्टी , कामगार कृति समिति के निमंत्रक विश्वास उटगी आदि मंच पर उपस्थित थे। इस अवसर पर अपने संवोधन में नसीम खान ने कहा कि चार माह से देश के किसान दिल्ली की सीमा पर जमा होकर किसान विरोधी काले क़ानून का विरोध कर रहे हैं। केंद्र की नरेंद्र मोदी ने लोकतान्त्रिक मूल्यों का पालन न कर अपने बहुमत के बाल पर क़ानून बना रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी , सोनिया गांधी , प्रियंका गाँधी समेत सभी कांग्रेस नेता किसानों का समर्थन कर रहे हैं। लोकतांत्रिक आन्दोलन को न मानते हुए केंद्र सरकार तानाशाही से दमन कर रही है। देश में बेरोजगारी , महगाई बढ़ रही है सरकार पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। जब रसोई गैस की दर 400 रूपये थी तब आन्दोलन करने वाली पार्टी की सरकार के शासन में रसोई गैस की दर 900 रूपये  है अब उन्हें मंहगाई याद नहीं आ रही है। नसीम खान कहा कि जब तक केंद्र में बैठी मोदी सरकार को देश की जनता सत्ता से बाहर नहीं करती तक तक समस्याएँ हल नहीं होगी। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पाटोले के नेतृत्व में राज्य की जनता की समस्याओं का निराकरण व न्याय दिलाने के लिए आन्दोलन किया जा रहा है।
Attachments area

संबंधित पोस्ट

ज्वलनशील पदार्थ के साथ दो गिरफ्तार

Aman Samachar

पिनेकल इंडस्ट्रीज ने ऑटोमोटिव क्षेत्र में “केवल महिलाओं के लिए” सबसे बड़े भर्ती अभियान की घोषणा की

Aman Samachar

स्काईलाइट्स गेमिंग ने iQOO बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया सीरीज़ 2021 टूर्नामेंट जीता

Aman Samachar

माँ मुंडेश्वरी मसाला के ब्रांड अम्बेसडर बनें भोजपुरी स्टार अभिनेता सूरज सम्राट

Aman Samachar

बीएसयूपी योजना के 185 लाभार्थियों को लाटरी पद्धति से फ़्लैट वितरित , 15 दिनों में कब्ज़ा 

Aman Samachar

पिछले 5 सालों के दौरान बच्चों और किशोरों में उच्चतम निकट-दृष्टिदोष के मामलों में लगातार बढ़ोतरी 

Aman Samachar
error: Content is protected !!