Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

नागरिकों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए मॉर्निंग वॉक प्लाजा 1 अप्रैल से 3 जगहों पर शुरू होगा – मनपा आयुक्त 

ठाणे [ इमरान खान ]  व्यायाम और मॉर्निंग वॉक शहर के नागरिकों के स्वास्थ्य के साथ-साथ पोस्ट-कोविड काल में सुबह के समय में एक बहुत ही महत्वपूर्ण कारक बन गया है। मनपा आयुक्त डा विपिन शर्मा की अवधारणा के साथ, 1 अप्रैल से ठाणे में 3 स्थानों पर “मॉर्निंग वॉक प्लाजा” शुरू किया जाएगा।
आज शाम को मनपा आयुक्त डा शर्मा ने यातायात पुलिस उपायुक्त बालासाहेब पाटिल के साथ उपवन क्षेत्र में “मॉर्निंग वॉक ट्रैक” का निरीक्षण किया। अतिरिक्त मनपा आयुक्त (1) संदीप मालवी, अतिरिक्त मनपा आयुक्त (2) संजय हेरवाड़े, नगर अभियंता प्रशांत सोंगरा, उपायुक्त मारुति खोडके, उपायुक्त अशोक बुरपुल्ले, उपायुक्त मनीष जोशी,  नगर अभियंता अर्जुन अहिरे, उप नगर अभियंता विनोद गुप्ता, सहायक आयुक्त सचिन बोरसे, वरिष्ठ उद्यान अधीक्षक केदार पाटिल व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
वर्तमान में मॉर्निंग वॉक नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए एक महत्वपूर्ण मुद्दा है। मनपा आयुक्त डा शर्मा ने शहर के उपनगरीय क्षेत्र में परिवहन विभाग के समन्वय से एक नया “मॉर्निंग वॉक प्लाजा” शुरू करने का निर्णय लिया है। आज ट्रैक का निरीक्षण किया गया।
इनमें महापौर निवास से पायलादेवी मंदिर चौक, वीर बिरसा मुंडा चौक से लेकर डा काशीनाथ घाणेकर सभागृह एवं  धर्मवीर आनंद दिघे प्रवेश द्वार से यातायात पुलिस आफिस इस स्थान में “मॉर्निंग वॉक प्लाजा” स्थापित किया जाएगा। मॉर्निंग वॉक प्लाजा रोजाना सुबह 5.30 बजे से सुबह 8 बजे तक खुला रहेगा।  इस दौरान परिवहन विभाग के सहयोग से यहां के यातायात को अन्य मार्गों पर डायवर्ट किया जाएगा। उन्होंने उपवन क्षेत्र में मुख्य सड़क के डिवाइडर का कार्य तत्काल पूरा करने और कार्य को समय पर पूरा करने के भी निर्देश दिये हैं।

संबंधित पोस्ट

धार्मिक व सांप्रदायिक नफरत के कारण रेलवे में नरसंहार – डा जितेन्द्र आव्हाड 

Aman Samachar

हार्टफुलनेस संस्था द्वारा ,पतंजलि योगपीठ के संग योग को अधिक सुलभ बनाने के कई प्रयास 

Aman Samachar

पे-पॉईंटने ईशान्य भारत में बैंकिंग सेवाओं की सुविधा के लिए लॉन्च किया माइक्रो-एटीएम 

Aman Samachar

10 हजार रूपये रिश्वत लेते मनपा लिपिक गिरफ्तार 

Aman Samachar

राजीव गांधी मेडिकल कॉलेज छात्रावास के नवीनीकरण का मनपा आयुक्त ने किया निरिक्षण 

Aman Samachar

एयू बैंक ने अपने एयू रॉयल प्रोग्राम का वेतनभोगी और व्यावसायिक क्षेत्रों के लिए किया विस्तार

Aman Samachar
error: Content is protected !!