अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन का भव्य दीपावली स्नेह सम्मेलन संपन्न
ठाणे [ अमन न्यूज नेटवर्क ] सनातन धर्म का सर्वोच्च आलोक पर्व दीपावली दीप दान का महोत्सव है और दीप दान का सरल शब्दों में मतलब हुआ – खुशियां बांटना…यानी यह त्योहार स्पष्ट रूप से संदेश देता है कि हम जन-जन के जीवन को खुशियों से आलोकित करें…” , यह मार्गदर्शक शब्द हैं लोकहित से जुड़े समाजसेवा के विविध सृजनात्मक कार्यों में अनवरत समर्पित संस्था अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की ठाणे समिति के चेयरमैन महेश बंसीधर अग्रवाल के। वे संस्था की ठाणे शाखा व्दारा डॉ.काशीनाथ घाणेकर नाट्यगृह, हीरानंदानी मेडोज परिसर, ठाणे (प.) में आयोजित भव्य दीपावली स्नेह सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
संस्था की राष्ट्रीय सचिव डॉ. सुमन अग्रवाल के कुशल संचालन में हुए इस समारोह में सुमधुर गीत-संगीत की महफिल ‘ ये शाम मस्तानी ‘ सहित सोने-चांदी के उपहारों का लकी ड्रॉ, सुरुचिपूर्ण स्नेहभोज आदि कई कार्यक्रम रखे गए थे, जिसमें बड़ी संख्या में स्वजातीय भाई-बहनें सपरिवार व इष्ट-मित्रों सहित शामिल हुए। सुप्रसिद्ध उद्योगपति-समाजसेवी लक्ष्मीनारायण अग्रवाल (मन्नू सेठ) सपत्नीक समारोह में मुख्य अतिथि थे, जबकि चंद्रशेखर गुप्ता व सुदेशकुमार अग्रवाल धर्मपत्नी समेत परम-विशेष अतिथि तथा ठाणे के पूर्व महापौर नरेश म्हस्के, अशोक अग्रवाल, घनश्याम अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, वीरेंद्र रुंगटा, नवीन अग्रवाल, संदीप गर्ग, अशोक जैन सपत्नीक अति-विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
बृज मंडल के रमणलाल अग्रवाल, अग्रोहा विकास ट्रस्ट के मुंबई अध्यक्ष सचिन अग्रवाल, सुशील गाड़िया, सुनीता गाड़िया, चंद्रकांत गोयल, विनोद गोयल, कानबिहारीलाल अग्रवाल, बृजमोहन अग्रवाल (अजंता), शीतल अग्रवाल, शैलेंद्र गोयल, गोपालदास गोयल, हेमंत अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, दिनेश गोकुलचंद अग्रवाल, नरेंद्र चेतराम गुप्ता, मुरारीलाल अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष भूपेंद्र अग्रवाल, गोकुल धाम के सुभाष अग्रवाल, गोपालदास अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, दर्शना अग्रवाल आदि सम्माननीय अतिथियों समेत इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. राजेंद्र अग्रवाल, महाराष्ट्र प्रदेशाध्यक्ष अनूप गुप्ता, मुंबई अध्यक्ष शिवकांत खेतान और केंद्रीय व मुंबई समिति के कई पदाधिकारियों-सक्रिय सदस्यों ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। समारोह के संयोजक नितिन बजारी समेत संस्था की ठाणे समिति के अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुरेश पहाड़िया, सचिव विशाल अग्रवाल, नैना अग्रवाल, सोनाली, बबिता सहित कई पदाधिकारियों-सक्रिय सदस्यों ने समारोह को सफल बनाने में विशेष सहयोग प्रदान किया।