ठाणे [ इमरान खान ] भारतीय सेना के मेजर शहीद प्रसाद गणेश महाडिक की वीर पत्नी गौरी प्रसाद महाडिक को जिला प्रशासन की ओर से जिलाधिकारी अशोक शिंगारे ने शहापुर तालुका के मौजे खातिवली में लगभग साढ़े चार एकड़ सरकारी भूमि प्रदान की है।
भारतीय सेना के मेजर प्रसाद गणेश महाडिक अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में एक सैन्य अभियान के दौरान शहीद हो गए। 30 दिसंबर 2017 को निधन हो गया। महाडिक के कानूनी उत्तराधिकारी के रूप में उनकी विधवा पत्नी श्रीमती गौरी प्रसाद महाडिक निवासी विरार, तालुका वसई, जिला पालघर को जिलाधिकारी शिंगारे ने 23 दिसंबर 2022 को महाराष्ट्र सरकार की नीति के तहत एक आदेश जारी किया। शहापुर तालुका के मौजे खातिवली में उपलब्ध लगभग साढ़े चार एकड़ सरकारी जमीन कृषि प्रयोजन के लिए उपलब्ध करायी। आज श्रीमती महाडिक उनके परिवार के सदस्यों को संबंधित आदेश सौंपने के बाद जिलाधिकारी शिंगारे का विधिवत सम्मान किया। इस अवसर पर निवासी जिलाधिकारी सुदाम परदेशी, तहसीलदार (राजस्व) राजेंद्र चव्हाण, जिला सैन्य अधिकारी प्रांजल जाधव , श्रीमती महाडिक के रिश्तेदार आदि उपस्थित थे।