Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

दिल्ली की मुहल्ला क्लिनिक की तर्ज पर शुरू मनपा का अपना दवाखाना बंद

अपना दवाखाना शुरू नहीं करने पर मनसे ने दी आन्दोलन की चेतावनी

ठाणे [ युनिस खान ] शहर में नागरिकों को मुफ्त आरोग्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए मनपा ने दिल्ली की मुहल्ला क्लिनिक की तर्ज पर आपला दवाखाना चलाने की योजना दो वर्ष पूर्व शुरू किया था। पचास दवाखाना शुरू करने के ठेका देने के बावजूद 15 दवाखाना भी शुरू नहीं हुआ।  मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जिस दवाखाने का उद्घाटन किया वह भी बंद हो गया है। यह जानकारी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना जनहित व विधि विभाग के थाने शहर अध्यक्ष स्वप्निल महिन्द्रकर ने सामने लाया है।

             ठाणे शहर की जनसँख्या करीब 26 लाख है जिसके लिए मनपा के तीस आरोग्य केंद्र व  2 अस्पताल हैं। मनपा ने नागरिकों को मुफ्त दवा उपचार के लिए दिल्ली के मुहल्ला क्लिनिक की तर्ज कर वन्दनीय बालासाहेब ठाकरे अपना दवाखाना शुरू किया लेकिन वह भी बंद हो गए।  महिन्द्रकर ने कहा है कि पचास अपना दवाखाना शुरू होता तो कोरोना काल में नागरिकों को लाभ मिला होता। मनपा प्रशासन और जनप्रतिनिधि की उदासीनता के चलते दो वर्षों में भी दवाखाने शुरू नहीं हो पाए। यदि दवाखाने झोपड़पट्टी व सामान्य लोगों की बस्ती में खुले होते तो लोगों को आरोग्य सेवा मिलती।  महिन्द्रकर ने सवाल उठाया है कि यह योजना आम नागरिकों के लिए या प्रचार प्रसार का लाभ लेने के लिए शुरू की गयी थी। उन्होंने बताया कि अपना दवाखाना में नागरिकों को मुफ्त दवा उपचार ,ईसीजी ,यूरिन टेस्ट , ब्लड ,शुगर टेस्टिंग की मुफ्त सुविधा दी जाने वाली थी। इसके लिए मनपा प्रति मरीज डेढ़ सौ रूपये दवाखाना चलाने वाले ठेकेदार को देने वाली थी। प्रतिदिन डेढ़ सौ लोगों का दवा उपचार ठेकेदार की ओर से किया जाना था।  प्रायोगिक आधार पर दो दवाखाना शुरू किया गया वह भी नहीं चल पाए इसके बावजूद मनपा 50 दवाखाना शुरू करने का दावा करती रही।  डा काशीनाथ घाणेकर सभागृह के निकट अपना दवाखाना का उद्घाटन मुख्यमंत्री ठाकरे के हाथो किया गया वह भी बंद हो गया है।  उस जगह को एक निजी प्रयोगशाला ने लिया है जिसमें लोगों से पैसे लेकर कोरोना की जांच की जाती है।  महिन्द्रकर ने कहा है कि मेड इन गो एंड इंद्रायणी कंपनी को योजना का ठेका दिया गया था जिसमें सब कंपनी के रूप में वन रूपी क्लिनिक के डा राहुल घुले को शामिल किया गया था। मनपा ने छः माह से ठेकेदार का बिल नहीं दिया।  करीब ढेड सौ करोड़ रूपये की यह योजना विफल हो गयी है।  अपना दवाखाना योजना सिर्फ कागजों तक सिमट कर रह गयी है। अपना दवाखाना शुरू करने की मांग करते हुए महिन्द्रकर ने चेतावनी दी है कि शीघ्र दवाखाने नहीं शुरू हुए तो महाराष्ट्र  नवनिर्माण सेना की ओर से तीव्र आन्दोलन किया जाएगा।

संबंधित पोस्ट

1971 के भारत पाक युद्ध में वीरता का प्रतीक वैजंता युद्धक टैंक को माजीवाडा जंक्शन पर लगाने की मांग

Aman Samachar

डा सचिन सिंह के अभिनन्दन समारोह में जुटे विविध क्षेत्रों के लोग

Aman Samachar

ग्रीनप्लाई आंतरिक स्‍थानों के लिए सुरक्षित व स्‍वस्‍थ मटेरियल पर जागरूकता के नए-नए तरीकों का इस्‍तेमाल

Aman Samachar

भूटान स्टार्टअप शिखर सम्मेलन के विजेताओं ने किया वेबेल-फुजिसॉफ्ट-वारा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का दौरा  

Aman Samachar

जिले में रेमडेसिविर समन्वय व संनियंत्रण पथक व चौबीस घंटे कार्यरत रहने वाला जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित 

Aman Samachar

प्रतिवर्ष 11 कन्याओं का विवाह कराने का ब्रह्म फाउंडेशन ने लिया संकल्प

Aman Samachar
error: Content is protected !!