




इस यादगार मौके पर वाईसीएमओयू स्टडी सेंटर के संयोजक अब्दुल अज़ीज़ अंसारी सहित अध्यापक गण उपस्थित थे।इस खास मुलाक़ात के अवसर पर ताहिर नक़्क़ाश साहेब ने विद्यालय परिसर का अवलोकन किया और अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय के रख रखाव,अनुशासन,पुस्तकालय,प्रयो गशाला, ड्राइंग रूम,आडिओ विजुअल रूम, दीवारों पर विभिन्न प्रकार के ज्ञान वर्धक सूचनाओं से सजे चार्ट्स आदि को देख कर अत्यंत प्रभावित हुआ हूँ।आप ने विद्यालय आगमन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विद्यालय के प्रति और अधिक उन्नति की कामना की।