मुंबई [ अमन न्यूज नेटवर्क ] ठाणे शहर की रहने वाली प्राजक्ता पौडवाल पाडगांवकर ने जीता मिसेज इंडिया आइकोनिक दिवा 2023 का खिताब हाल ही में हुए केजेएम ड्रीम्ज एंटरटेनमेंट के मिस अँड मिसेज इंडिया आइकोनिक दिवा 2023 का आयोजन किया था।
केजेएम ड्रीम्ज़ एंटरटेनमेंट के संस्थापक और ऑर्गनायजर कविता किशोर रेयांश शर्मा ने प्राजक्ता को ताज पहनाया। इस शाम प्राजक्ता ने एक चमकदार चांदी का गाउन पहना था। प्राजक्ता ने 19 अन्य प्रतियोगियों को पीछे छोड़ कर यह प्रतियोगिता की विजेता बनी। यह कार्यक्रम में श्रीजिता डे, सौम्या सारस्वत और अन्य टीवी हस्तियों की उपस्थिति थी।