भिवंडी [ युनिस खान ] अन्न व औषधि प्रशासन के अधिकारीयों और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में भिवंडी से प्रतिबंधित गुटका व पान मशाला से भरे चार टेम्पो व एक कंटेनर जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जब्त प्रतबंधित गुटका , पान मशाला , सुगन्धित सुपारी व तम्बाखू की किमत 2 करोड़ ,1 लाख २३ हजार रुपये बताई गयी है।
ठाणे शहर पुलुस की अपराध शाखा को भिवंडी के अँजुरफाटा , कामन रोड पर प्रतिबंधित गुटका व पान मशाला लाने की गुप्त सूचना मिली। जिसके आधार पर शहर अपराध शाखा और भिवंडी पुलिस की अपराध शाखा की मदद से अन्न व औषधि प्रशासन के अधिकारीयों की उपस्थिति में टाटा टेम्पो क्रमांक एमएच 04 / jk 3802 , एमएच 04 / kf 1590 , एमएच 04 / एचवाय 7884 , एमएच 04 / ju 5202 की तलाशी लेने पर उसमें प्रतिबंधित गुटका , पान मशाला , सुगन्धित सुपारी व तम्बाखू मिला। इसके बाद पुलिस दल ने हुब्हम इंडस्ट्रियल पार्क गोदाम की तलाशी लिया। गोदाम के पास खड़े कंटेनर क्रमांक rj 32 – gc 0909 में गुटका , पान मशाला भरा मिला। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उक्त कार्रवाई अपराध शाखा की संपत्ति विभाग के सहायक आयुक्त दिनकर मोहिते के मार्गदर्शन में सहायक निरीक्षक मिलिंद पिंगले भिवंडी अपराध शाखा के सहायक निरीक्षक होनराव के दस्ते ने कार्रवाई किया है।