



ठाणे [ युनिस खान ] उत्तर प्रदेश की सत्ता में रहने पर हमने यथा संभव लोगों की मदद किया आगे भी समाज के लोगों की मदद करेंगे। जिन लोगों को आगे बढ़ाने में मदद किया वहीँ लोगों ने मुझे धोखा दिया है। इस आशय का उदगार उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री राम भुवाल निषाद ने व्यक्त किया है।
गंगा सागरपुत्र असोसिएशन की ओर से ठाणे के अनुराधा मंगल कार्यालय में आयोजित भगवान गुहराज निषाद जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप पूर्व मंत्री निषाद ने उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम में निषाद , केवट , मल्लाह , कश्यप , विन्द आदि समाज के होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए पूर्व मंत्री निषाद ने कहा कि कुछ लोगों को हमने पूरी ताकत से मदद किया आज एक ही घर में सांसद , विधायक और मत्री पद होने के बावजूद समाज को लाभ नहीं हो रहा है। मैं मंत्री रहते समाज के लोगों की भरपूर मदद किया है। आगे भी आप लोगों की मदद करता रहूँगा। समाज मुझे पावर देगा उसका उसे निश्चित रूप से लाभ मिलेगा। अपनी पूरी ताकत से समाज का कार्य करने के लिए हमेशा मैं तैयार रहूँगा।
