![Voice Reader](https://amansamachar.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://amansamachar.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://amansamachar.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://amansamachar.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
ठाणे [ युनिस खान ] बिजली का करंट लगने से इलेक्ट्रिक पोल पर चढ़े दो लंगूर बंदरों की मृत्यु हो गयी है . घटना की जानकारी मिलते ही मनपा कर्मचारियों ने दोनों मृत बंदरों को हटाकर वन विभाग के हवाले कर दिया है है .
मिली जानकारी के अनुसार वागले टीएमटी डिपो के निकट आज सुबह करीब साढ़े नौ बजे दो लंगूर बन्दर इलेक्ट्रिक पोल पर चढ़े . उछल कूद करते बंदरों को बिजली का करंट लगने से दोनों की मृत्यु हो गयी . घटना की सूचना मिलते ही मनपा आपदा प्रबंधन कक्ष के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर बंदरों की लाश हटाया . वन विभाग को बुलाकर दोनों बंदरों की लाश उनके हवाले कर दिया है .
Attachments area